चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत को अभी पांच दिन का वक्त है। इससे पहले इसका खुमार फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। गौरतलब है कि ये आईपीएल का 18वां संस्करण होगा। इस सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस बार पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएका। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर टीम अपने आप को बेहतर बनाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में सीएसके भी अपने नए अवतार में नजर आएगी।
इसके अलावा सीएसके इस बार अपने फैंस के लिए कुछ खास करने जा रही है। जी, हां चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपने फैंस को एक खास तोहफा देगी। इस दौरान वो अपने घरेलू मैदान पर फैंस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर योजन पर काम कर रही है। दरअसल, चेन्नई सपुर किंग्स ने मेट्रो रेल लिमिटेड और मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के एक साथ पार्नरशिप की है। इसी साझेदारी के जरिए वो अपने फैंस को इस साल ये खास गिफ्ट देगी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने जो मेट्रो रेल लिमिडेट के साथ साझेदारी की है, उसके जरिए वो फैंस को फ्री में मेट्रो का सफर करवाएगी। दरअसल, जिन फैंस के पास चेन्नई के घरेलू मैचों का टिकट होगा वो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे। दरअसल, मैच के टिकट में मेट्रो टिकट की तरह बारकोड होगा। ये बारकोड मेट्रो टिकट की तर्ज पर काम करेगा। इस टिकट से वो मेट्रो के गेट को खोलने में सक्षम होंगे। इसके अलावा मैच के दिन चेन्नई में मेट्रो की सुविधा 90 मिनट तक बढ़ाई जाएगी।
CMRL Partners with CSK to Enhance Metro Services for IPL 2025
Chennai Metro Rail Limited (CMRL) is pleased to announce its collaboration with Chennai Super Kings Cricket Limited (CSKCL) to provide seamless and hassle-free travel for cricket fans attending the IPL 2025 matches… pic.twitter.com/52onlssEay
— Chennai Metro Rail (@cmrlofficial) March 15, 2025
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ होगा। इस दिन चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट चाहता है कि मैदान पर फैंस की मौजूदगी बढ़ाई जाए। ये ही कारण है कि सीएसके अपने फैंस को फ्री मेट्रो टिकट की सुविधा दे रही है। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के पहले मैच में भी सीएसके के फैंस काफी संख्या में मैदान पर आए थे।