क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Football News: भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर्स में शुमार पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब भारतीय टीम एफसी गोवा के खिलाफ मैदान में उतरने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो को एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप डी के आगामी मुकाबले में सऊदी अरब के क्लब अल नास्र की टीम में शामिल किया गया है। यह खबर सामने आते ही भारत में फुटबॉल फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार, रोनाल्डो का एफसी गोवा से मुकाबला बुधवार, 5 नवंबर को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में खेला जाएगा। भारतीय प्रशंसक पहले उम्मीद कर रहे थे कि रोनाल्डो रिवर्स लेग के दौरान भारत आकर गोवा की सरजमीं पर खेलेंगे, लेकिन वह संभव नहीं हो सका था। अब सऊदी अरब के मीडिया आउटलेट अल रियादियाह ने रिपोर्ट दी है कि रोनाल्डो इस बार एफसी गोवा के खिलाफ खेल सकते हैं।
पिछले मैच में रोनाल्डो मैदान पर नजर नहीं आए थे। उस वक्त अल नास्र के कोच जॉर्ज जीसस ने संकेत दिए थे कि क्लब रोनाल्डो को अनावश्यक शारीरिक थकान से बचाने की रणनीति पर काम कर रहा है। कोच के अनुसार, टीम का घरेलू और महाद्वीपीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है, इसलिए रोनाल्डो को आराम दिया गया था। मगर अब परिस्थितियां अनुकूल हैं, और इस बार उनके खेलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
Success is not an accident 🟡🔵 pic.twitter.com/PGQmtOut6e — Cristiano Ronaldo (@Cristiano) October 18, 2025
दूसरी ओर, एफसी गोवा का इस सीजन का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। इंडियन सुपर लीग (ISL) में अब तक टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ग्रुप डी की अंक तालिका में गोवा फिलहाल तीसरे स्थान पर है। टीम ने अब तक खेले गए तीन मैचों में लगातार हार का सामना किया है, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों में चिंता का माहौल है।
रोनाल्डो के मैदान पर उतरने की खबर ने भारतीय फैंस का जोश दोगुना कर दिया है। लंबे समय से रोनाल्डो को लाइव एक्शन में देखने की चाह रखने वाले प्रशंसकों के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है। माना जा रहा है कि इस मुकाबले को देखने के लिए भारतीय फैंस की बड़ी संख्या रियाद पहुंच सकती है या टीवी स्क्रीन पर इस ऐतिहासिक लम्हे की गवाह बनेगी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के बाबर आजम समेत शुभमन गिल को ICC से लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा शीर्ष पर
रोनाल्डो और एफसी गोवा का यह मुकाबला न केवल खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक साबित होगा, बल्कि भारतीय फुटबॉल के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण बन सकता है, जब दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल स्टार पहली बार किसी भारतीय क्लब के खिलाफ मैदान में उतरेगा।