फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
FIFA World Cup 2026 trophy arrives in India: फीफा विश्व कप 2026 की असली ट्रॉफी शनिवार को अपने वर्ल्ड टूर के तहत भारत पहुंची, जहां यह तीन दिनों तक देश में रहेगी। इस दौरान ट्रॉफी दो दिनों तक दिल्ली में प्रदर्शित की जाएगी, जिसके बाद इसे असम के गुवाहाटी ले जाया जाएगा। फीफा विश्व कप 2026 की शुरुआत 11 जून से होगी।
करीब 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद फीफा विश्व कप ट्रॉफी भारत आई है। इस प्रतिष्ठित ‘ट्रॉफी टूर’ का आयोजन वैश्विक पेय कंपनी कोका-कोला द्वारा किया जा रहा है, जो फीफा विश्व कप की आधिकारिक भागीदार है।
दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में ब्राजील के पूर्व विश्व कप विजेता और फीफा दिग्गज गिलबर्टो सिल्वा तथा केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में इस असली ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस मौके पर मंडाविया ने कहा कि फीफा विश्व कप ट्रॉफी की मौजूदगी देश के युवाओं को फुटबॉल के प्रति प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल अब एक राष्ट्रीय प्राथमिकता बन चुका है। हमारा लक्ष्य है कि 2036 तक भारत को दुनिया के शीर्ष दस खेल राष्ट्रों में शामिल किया जाए।”
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर ने भारतीय खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी कैंप से किया बाहर, इन प्लेयर्स को मिला मौका
कोका-कोला इंडिया और दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष संकेत रे ने कहा कि खेल राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। उन्होंने बताया कि यह ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है, जहां युवा भारत वैश्विक मंच पर नेतृत्व और उत्कृष्टता के लिए तैयार है। उन्होंने यह भी बताया कि कोका-कोला 1978 से फीफा विश्व कप का आधिकारिक भागीदार रहा है।
अपने वैश्विक टूर के दौरान यह ट्रॉफी 150 से अधिक दिनों में 75 पड़ावों से गुजरते हुए 30 फीफा सदस्य देशों का दौरा करेगी, जिससे दुनियाभर के फुटबॉल प्रशंसकों को इस ऐतिहासिक ट्रॉफी को करीब से देखने का अवसर मिलेगा।
गौरतलब है कि फीफा विश्व कप ट्रॉफी 18 कैरेट ठोस सोने से बनी है और इसका वजन 6.175 किलोग्राम है। ट्रॉफी में दो मानव आकृतियों को पृथ्वी को थामे हुए दर्शाया गया है, जो फुटबॉल के वैश्विक स्वरूप का प्रतीक है।