जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान (फोटो- सोशल मीडिया)
Zimbabwe Wins test Match by an Innings: टेस्ट क्रिकेट के दौर में एक बार फिर रोमांच देखने को मिला। जहां पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जारी है, वहीं जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच समाप्त हो गया। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रनों से मात दी। यह जिम्बाब्वे की टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार पारी से जीत है और इस जीत को टीम की सबसे यादगार सफलता माना जा रहा है।
हरारे में खेले गए इस टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और केवल 127 रन ही बना पाए। टीम के लिए रहमानुल्ला गुरबाज ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम ने जब बल्लेबाजी की, तो उसने 359 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बेन करन ने 121 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि सिकंदर रजा ने 65 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अफगानिस्तान की दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे की गेंदबाजी ने कोई मौका नहीं छोड़ा। टीम ने 159 रन ही बना पाए। इब्राहिम जादरान ने 42 और बशीर शाह ने 32 रन बनाकर कुछ राहत दी, लेकिन कुल स्कोर जिम्बाब्वे की पहली पारी के मुकाबले काफी पीछे रहा। इस प्रकार जिम्बाब्वे ने पारी और 73 रन से मैच अपने नाम किया।
इस जीत से जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इससे पहले टीम दो बार पारी से जीत दर्ज कर चुकी थी। 1995 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को पारी और 64 रन से हराया था। इसके बाद 2021 में बांग्लादेश को पारी और 32 रन से मात दी गई। खास बात यह है कि जिम्बाब्वे ने करीब 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट जीत दर्ज की है। पिछली घरेलू जीत 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ हुई थी।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में होगी कांटे की जंग, जानिए कब, कहां और कैसे देखे मुकाबला
जिम्बाब्वे की टीम की यह जीत न केवल रिकॉर्ड के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि टीम के आत्मविश्वास और घरेलू क्रिकेट के स्तर को भी दर्शाती है। इस जीत ने दर्शकों और फैंस को काफी उत्साहित कर दिया और जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए नया उत्साह पैदा किया।