जिम्बाब्वे टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : जिम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच खेले जा रहे टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालिफायर में जिम्बाब्वे की टीम ने टी20 आई में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। जिम्बाब्वे में 344 रन बनाकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। भारतीय टीम ने कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाकर एक रिकॉर्ड दर्ज के करीब थी लेकिन उसके 11 दिन के बाद जिम्बाब्वे ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाकर एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
जिम्बाब्वे से पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। आज गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे ने 344 रन बनाकर सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। केन्या की राजधानी नैरोबी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप सब-रीजन क्वालीफायर के 12वें मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने गाम्बिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: केएल राहुल का करियर बचाने के लिए कोच से खिलाड़ी बने मोर्न मोर्कल, पुणे टेस्ट में मचाएंगे धमाल
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने गाम्बिया के अनुभवहीन गेंदबाजी क्रम को तोड़ कर रख दिया। सिकंदर रजा ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट और टी मारुमानी ने मिलकर पावरप्ले के अंदर ही 98 रन बना दिए। मारुमानी 19 गेंद में 62 रन बनाकर चलते बने।
रजा ने क्लाइव मडांडे के साथ मिलकर 40 गेंदों में 141 रन की साझेदारी कर टीम को 20 ओवर में 344 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर तक पहुंचाया. इस तरह उसने पिछले साल एशियन गेम्स में नेपाल के बनाए 314 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं फुल मेंबर्स देशों में ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम था, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें : Hockey: जर्मनी के हाथों हार के साथ ही टूट गया 647 दिनों का तिलिस्म, ‘सरपंच साहब’ भी नहीं दाग सके गोल