Germany Defeated India Harmanpreet Singh 647 Days Record Broken
Hockey: जर्मनी के हाथों हार के साथ ही टूट गया 647 दिनों का तिलिस्म, ‘सरपंच साहब’ भी नहीं दाग सके गोल
जर्मन टीम इस समय 2 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है, जहां नई दिल्ली में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ओलंपिक 2024 के बाद पहली बार भारतीय हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: ओलंपिक 2024 के बाद पहली बार भारतीय हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत दौरे पर आई जर्मनी ने हॉकी मैच में भारत को 2-0 से हरा दिया है। इस मैच में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम के साथ चला आ रहा एक लंबा सिलसिला खत्म हो गया है।
जर्मन टीम इस समय 2 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है और सीरीज का पहला मैच नई दिल्ली में खेला गया। मैच का पहला गोल चौथे मिनट में हेनरिक मर्टजेंस ने किया, जबकि 30वें मिनट में कप्तान लुकास विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। जर्मनी ने अंत तक बढ़त बनाए रखी और मैच 2-0 से जीत लिया।
A defeat in the first game of the PFC India vs Germany Bilateral Hockey Series.
We are confident of a comeback tomorrow💪🏻India 🇮🇳 0-2 🇩🇪 Germany
2014 के बाद दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला गया यह पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच था, जिसे उम्मीद से कहीं ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। आपको बता दें कि जर्मनी हॉकी में मौजूदा विश्व चैंपियन है, जो एक युवा टीम के साथ भारतीय दौरे पर पहुंचा था।
अनोखा सिलसिला टूटा
भारतीय हॉकी टीम का एक अनोखा सिलसिला खत्म हो गया है। पिछले 647 दिनों में यह पहला मैच है, जब भारतीय टीम ने कोई गोल नहीं किया है। वहीं, अगस्त 2022 के बाद यह पहला मैच था, जब टीम इंडिया को बिना कोई गोल किए हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की सफलता भी देखने को मिली, क्योंकि टीम इंडिया को मैच में कुल 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन ‘सरपंच साहब’ के नाम से मशहूर हरमनप्रीत एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाए।
कप्तान हरमनप्रीत का दिन इतना खराब रहा कि 26वें मिनट में टीम इंडिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया। हरमनप्रीत विश्वस्तरीय ड्रैगफ्लिकर हैं, लेकिन जर्मनी के खिलाफ मैच में वह पेनल्टी स्ट्रोक पर भी गोल नहीं कर पाए। जर्मनी मौजूदा विश्व चैंपियन है और उसने पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीता है। याद दिला दें कि भारत ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में भी जर्मनी से हार गया था। इस सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा।
Germany defeated india harmanpreet singh 647 days record broken