Ind Vs Nz Morne Morkel Turns Coach From Player To Save Kl Rahuls Career Will Create Havoc In Pune Test
IND vs NZ: केएल राहुल का करियर बचाने के लिए कोच से खिलाड़ी बने मोर्न मोर्कल, पुणे टेस्ट में मचाएंगे धमाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। अगर सीरीज में बने रहना है तो भारतीय टीम को दूसरा मैच किसी भी हाल में जीतना होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। अगर सीरीज में बने रहना है तो भारतीय टीम को दूसरा मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। वहीं दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल में अभ्यास करते दिखें। पहला टेस्ट हारने के बाद केएल पर लगातार सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में मोर्न मोर्कल ने ही उनको गेंदबाजी करने का जिम्मा उठाया। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीम के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल नेट्स में केएल राहुल को गेंदबाजी करते दिखें। इस दौरान केएल का उन्होंने कुछ समय तक गेंदबाजी की। केएल राहुल पिछले कुछ मैचों से बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं। ऐसे में मोर्न मोर्कल को मैदान में उतरना पड़ा और गेंदबाजी करने पड़ी। मोर्कल ने बताया कि वह करीब एक साल बाद गेंदबाजी कर रहे हैं। एक साल बाद गेंदबाजी करते हुए मोर्कल ने यह भी ध्यान रखा कि वो गेंदबाजी करते समय चोटिल ना हो जाएं। मोर्न मोर्कल कुछ महीने पहले ही भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं।
𝗠𝗼𝗿(𝗻)𝗲 𝗧𝗵𝗲 𝗠𝗲𝗿𝗿𝗶𝗲𝗿! Guess the bowler in Mr Morkel could not resist the nets at Pune 😎
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके और दूसरी पारी में 12 रन बनाकर चलते बने। उनके प्रदर्शन को देखते हुए दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में गंभीर ने राहुल का सपोर्ट किया है। गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा सोशल मीडिया हमारे लिए बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। टीम प्रबंधन क्या सोचता ये ज्यादा जरूरी है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में कठिन विकेट पर अच्छी पारी खेली थी।
उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि वो बहुत जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे। राहुल को भी पता है कि उन्हें बड़ी पारी खेलनी है। टीम ऐसे मौके पर उनके साथ है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी पर टिप्पणी की जाती है। जिसपर हमें ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
Ind vs nz morne morkel turns coach from player to save kl rahuls career will create havoc in pune test