योगराज सिंह और रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Yograj Singh statement on Rohit Sharma: इस वक्त रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद वनडे रिटायरमेंट की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। खासकर रोहित शर्मा के लिए तो वनडे संन्यास को लेकर अफवाहों का बाजार पूरी तरह से गर्म होता दिख रहा है। पहले खबर चल रही थी कि रोहित शर्मा साल 2027 में होने वाले विश्वकप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। लेकिन अब खबरों को देखकर लग रहा है कि फैंस की ये ख्वाहिश पूरी होने में दिक्कत हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे सीरीज के बाद रोहित इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। रोहित के आलोचकों का कहना है कि उन्हें अब वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेना चाहिए। उन्हें युवा क्रिकटरों को मौका देना चाहिए। इसी बीच रोहित के आलोचकों को युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने तगड़ा जवाब दिया है।
हाल में योगराज सिंह एक इंटरव्यू में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा पर बात की। योगराज सिंह ने कहा है कि “रोहित शर्मा के बारे में लोग काफी बकवास करते हैं, लेकिन हमें रोहित की पांच सालों तक जरूरत है। जिस तरह उन्होंने बल्लेबाजी की, एक तरफ उनकी पारी और बाकी तरफ दूसरे खिलाड़ी। यह उनकी क्लास है। अगर वे चाहे तो 45 साल तक खेलने की क्लास रख सकते हैं। इसलिए अपनी फिटनेस और हर चीज पर काम करना होगा।”
इसके आगे योगराज सिंह ने रोहित शर्मा के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर देते हुए कहा है कि “उनको घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, वे जितना ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलेंगे उतना ही फिट रहेंगे। अगर आप उनके खेल, उनकी फिटनेस के बारे में बात करना चाहते हैं तो तभी जब आपने क्रिकेट खेला हो। आपकों इस तरह की बात करने में शर्म आनी चाहिए।”
ये भी पढ़ें: शोक में डूबा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, पहले वर्ल्ड कप विजेता कोच बॉब सिम्पसन का हुआ निधन
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के साथ खेली गई पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कमान संभाली। वहीं, वनडे में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दिखें थे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इसके खिताब पर कब्जा जमाया था। इससे पहले रोहित शर्मा टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में जीता चुके हैं।