यशस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सफर अब तक बिल्कुल खराब साबित रहा है। शुरुआती मैचों में रियान पराग ने टीम की कप्तानी संभाली। इस दौरान टीम ने निराशाजन प्रदर्शन किया। फिर कुछ मैचों के लिए चोट से उबर कर संजू सैमसन ने कप्तानी की, लेकिन वो भी अपनी कप्तानी में टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके। कुल मिलाकर राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली इस टीम के लिए साल 2025 में आईपीएल का सफर खराब रहा है।
इस वक्त राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। उनसे अब तक सीजन में कुल 9 मैचों में से केवल 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। सोमवार को उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाला है। इस मुकाबले में राजस्थान के लिए जीत किसी भी हाल में जरूरी है। वहीं, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास भी इस मुकाबले में एक रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के कंधों में टीम की बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए बड़ी जिम्मेदारी होगी। आईपीएल 2025 में जायसवाल ने आरआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफा भी टीम को जायसवाल से काफी उम्मीदें होंगी। इस मुकाबले में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। इस मैच में वो यदि 37 रन की पारी खेल देते हैं, तो उनके नाम आईपीएल में 2000 रन हो जाएंगे। बता दें कि राजस्थान के लिए अब तक सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दो हजार या उससे अधिक रन बना पाए हैं। अगर इस मुकाबले में जायसवाल भी ऐसा कर देते हैं तो वो इस लिस्ट में 5वें स्थान पर काबिज हो जाएंगे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संजू सैसमन- 3966
जोस बटलर- 3055
अजिंक्य रहाणे- 2810
शेन वॉटसन- 2372
यशस्वी जायसवाल- 1963