यशस्वी जायसवाल और उनका प्रशंसक (फोटो- BCCI)
भारतीय टीम एजेबस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। मुकाबले में 4 दिन का खेल समाप्त हो चुका है और अभी तक इंडिया ने इंग्लिश टीम के खिलाफ भारी पड़ी है। पहली पारी में टीम इंडिया ने 180 रनों की बढ़त बनाई। जिसके बाद इंग्लैंड के जीत के लिए 608 रनों की जरूरत थी। चौथे दिन इंग्लैंड 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं।
वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 87 रन बनाए। हालांकि वो दूसरी पारी में जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्होंने इस दौरान ऐसा काम किया है, जिसके चलते उनकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे फैन से मुलाकात की। उन्होंने अपने 12 साल के फैन रवि से बातचीत की। रवि आखों से देख नहीं सकते हैं, लेकिन उनकी क्रिकेट को लेकर काफी दिलचस्पी है। ये ही कारण था कि वो एजबेस्टन में जायसवाल से मिलना चाहते थे। जिसके बाद यशस्वी ने उन्हें अपना बल्ला गिफ्ट में दिया।
जायसवाल ने रवि को बल्ला गिप्ट करते हुए कहा कि “मेरे पार आपके लिए एक गिफ्ट है और मैं आपको अपना बल्ला गिफ्ट देना चाहता हूं। इसको संभालकर रखना। मुझे आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा है।” इसके बाद रवि ने जायसवाल को जवाब देते हुए कहा कि “मुझे आपसे मिलकर काफी अच्छा लगा है और बहुत-बहुत धन्यवाद। आप एक शानदार खिलाड़ी हैं और मैं आपका बल्ला लेने के काफी बेताब हूं।” रवि और जायसवाल के इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया है।
Meet 12-year old Ravi – He is blind but an avid cricket follower 🫡
He had one wish – to meet Yashasvi Jaiswal and his wish came true this morning at Edgbaston 🫶🏼🥹#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/ykvZU5aQ0m
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने शुभमन गिल को बताया प्रेरणास्रोत, बोले- मुझे उनसे मोटिवेशन मिला
भारत ने 427 रन बनाकर दूसरी पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खो दिए हैं। इस दौरान जैक क्रॉली 0, बेन डटेक 25 और जो रूट 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए चौथे दिन आकाश दीप ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। 6 जुलाई को टेस्ट का अंतिम दिन है। ऐसे में टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए 7 विकेट लेने हैं। वहीं, इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 536 रन बनाने हैं।