यशस्वी जायसवाल (फोटो- @BCCI)
लीड्स में शतक लगाने के बाद यशस्वी जासयवाल ने एजबेस्टन टेस्ट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। इस मुकाबले में उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी की। इससे टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मजबूती प्रदान हुई। हांलाकि पहली पारी में शतक बनाने के चूक गए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सबका मन मोह लिया।
कुल मिलाकर यशस्वी ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ निडरता के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी इस पारी में 103 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। उन्होंने इस स्कोर पर इंग्लिश कप्तान ने अपना शिकार बनाया। जायसवाल एजबेस्टन में शतक बनाने से 13 रन दूर रहे। इसके बावजूद उन्होंने बर्मिंघम के इस मैदान पर एक 51 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 87 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी पारी में कुल 13 चौके शामिल थे। इसके साथ ही जायसवाल ने बर्मिंघम के मैदान पर 51 साल पूराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब वो इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस दौरान सुधीर नाइक का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 1974 में यहां पर 77 रन बनाए थे।
यशस्वी जायसवाल के लिए इंग्लैंड का ये दौरा अब तक बेहतरीन साबित हो रहा है। उन्होंने लीड्स टेस्ट में पहली पारी के दौरान 101 रन की शतकीय पारी खेली थी। अब एजबेस्टन की पहली पारी में उन्होंने 87 रन बनाए हैं। अबतक यशस्वी जायसवाल कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान वो 1990 रन बना चुके हैं। अब वो टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने से सिर्फ 10 रन दूर हैं।
इंग्लिश गेंदबाज की हरकत पर गरमाए गिल, हवा में उठाए हाथ का कुछ ऐसे दे दिया जवाब
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। गिल 114 तो रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पारी खेली। उन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। करुण नायर ने 31 तो ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी फ्लॉप साबित हुए।