वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 2025 (फोटो- @ICC)
इस साल होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए सभी फैंस बेताब थे। अब उनकी ये बेताबी खत्म होते हुए दिखाई दे रही है। 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल 2025 मैच की शुरुआत हो गई। इस दौरान साथउ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ये मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस वक्त लंदन में बादल देखे जा रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि वहां पर मैच में बारिश खलल डाल सकती है। यदि ऐसा ज्यादा वक्त के लिए होगा, तो यकीनन मैच को रद्द भी करना पड़ा सकता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि मुकाबला रद्द होता है, तो फिर किसी विजेता घोषित किया जाएगा? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश आईसीसी की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने पर होगी। गौरतलब है कि पिछली बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर इसकी ट्रॉफी को अपने नाम किया था। यदि वो इस डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच जीतती है, तो फिर वो लगातार दो बार इसके खिताब को अपने नाम करेगी। वहीं, साउथ अफ्रीका जीतती है, तो वो इस खिताब को जीतने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।
इन सब से इतर इस महामुकाबले के लिए फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि मैच रद्द/टाई होता है तो किसे विजेता घोषित किया जाएगा? बता दें कि यदि ऐसा होगा तो दोनों टीमों (ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका) को ये ट्रॉफी साझा करने होगी। हालांकि ड्रॉ की संभावना कम ही जताई जा रही है, क्योंकि इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।
मैदान पर उतरते ही स्टीव स्मिथ ने बना दिया रिकॉर्ड, अपने ही देश के खास रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।