WPL 2026
WPL 2025: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के लगातार रोमांचक मुकाबलों के बीच 18 जनवरी को अचानक कोई मैच नहीं होने से क्रिकेट फैंस चौंक गए। लगातार 11 हाई-वोल्टेज मैच देखने के बाद टूर्नामेंट का एक दिन के लिए रुकना कई लोगों को अजीब लग सकता है। हालांकि इसके पीछे न तो मौसम की कोई बाधा है और न ही किसी तरह की तकनीकी परेशानी। यह ब्रेक पहले से तय शेड्यूल का ही हिस्सा है।
दरअसल WPL 2026 का आयोजन दो अलग-अलग शहरों में किया जा रहा है। नवी मुंबई चरण के खत्म होने के बाद अब टूर्नामेंट का अगला हिस्सा गुजरात में खेला जाना है। 18 जनवरी को ट्रैवल और ट्रांजिशन डे के तौर पर रखा गया है, ताकि सभी टीमें एक शहर से दूसरे शहर तक आराम से यात्रा कर सकें। इस दौरान खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ न सिर्फ सफर करेंगे, बल्कि नई परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने का मौका भी पाएंगे।
आधुनिक टी20 लीग में इस तरह के रेस्ट डे अब आम हो चुके हैं, खासकर तब जब मुकाबले लगातार कम अंतराल में खेले जा रहे हों। इस ब्रेक से खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से राहत मिलती है। इससे थकान कम होती है, चोटों का खतरा घटता है और टीमों को रणनीति पर दोबारा काम करने का समय मिलता है। चूंकि टूर्नामेंट अब अपने निर्णायक चरण की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में यह ब्रेक और भी अहम हो जाता है।
DY पाटिल स्टेडियम में खेला गया WPL 2026 का नवी मुंबई चरण काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस दौरान खेले गए 11 मुकाबलों में कई मैच आखिरी ओवर तक पहुंचे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस चरण में शानदार प्रदर्शन किया और चारों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बनाई। मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स चार-चार अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
यूपी वॉरियर्स ने इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को दो बार हराकर सबको चौंका दिया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह चरण निराशाजनक रहा और टीम सिर्फ एक जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल! इंदौर में गेंदबाजों ने लुटाए रन, टीम इंडिया ने फिर दोहराई पुरानी गलती
फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि 19 जनवरी से WPL 2026 का एक्शन फिर शुरू हो जाएगा। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और फैंस को एक बार फिर भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा।