स्मृति मधाना और दीप्ति शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग में आज यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बैंगलोर में खेले जा रहे इस मैच में यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत के साथ वापसी करने की कोशिश करेगी।
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट से मैच जीत लिया था। अब आरसीबी फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
Will #RCB extend their lead at the top? ❤️
Or will #UPW make it 🔙 to 🔙 wins? 💛
Updates ▶️ https://t.co/6637diSP2I#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/RMRZj2nZAD
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2025
वहीं यूपी ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की है। यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 144 रन पर ऑलआउट हो गई। यूपी आरसीबी के खिलाफ भी जीत का यह सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले स्थान पर है। मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है। दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर है और यूपी योद्धा की टीम चौथे स्थान पर है। जबकि गुजरात जायंट्स अभी तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई है। वे पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं।
आरसीबीः स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनियल वाइट हॉग, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वारेहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी वारियर्सः किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहिला मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, सायमा ठकोर, क्रांति गौड़।