किरण नवगिरे (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग में छठा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में हो रहा है। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यूपी वॉरियर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किरण नवगिरे और दिनेश वृंदा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 66 रनों की साझेदारी की। दिनेश वृंदा 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों ने वापसी की और महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाली किरण नवगिरे को आउट कर यूपी वॉरियर्स को बड़ा झटका दिया।
Innings Break!
Power-packed batting show propel #UPW to 1⃣6⃣6⃣/ 7⃣ 🎯
An interesting #DC chase on the other side ⌛️
Scorecard ▶ https://t.co/9h5ufjdTrn#TATAWPL | #UPWvDC pic.twitter.com/J0UF5GQAnA
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 19, 2025
किरण नवगिरे ने 27 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुईं। उनके आउट होने के बाद ताहलिया मैक्ग्रा (1) और कप्तान दीप्ति शर्मा (7) भी जल्द ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद स्वेता सेहरावत, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन और चिनेल हेनरी ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रनों तक पहुंचाया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके बाद जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मणि ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। अब दिल्ली कैपिटल्स की पारी शुरू हो गई है, जहां वो टारगेट को हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे।