साउथ अफ्रीका महिला टीम (फोटो- एक्स/ट्विटर)
Women’s T20 World Cup: दुबई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच 2023 सत्र का फाइनल खेला गया था जिसमें आस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। कप्तान तहलिया मैकग्रा ने 27 रन का योगदान दिया। अंत में एलिस पैरी की 23 गेंद में 31 रन और फोबे लिचफील्ड की नौ गेंद में नाबाद 16 रन की पारी से ऑस्ट्रेलयाई टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
यह भी पढ़ें : ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली नीतू डेविड ने कहा- महिला क्रिकेटरों को मिल रहा उनका हक
दक्षिण अफ्रीका ने अंत में अंतिम चार ओवर में 40 रन लुटाये। दक्षिण अफ्रीका ने कसी गेंदबाजी की जिसमें अयाबोंगा खाका ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मारिजाने काप और नोनकुलुलेको म्लाबा को एक एक विकेट मिला।
दक्षिण अफ्रीका की जीत में कप्तान लौरा वोलवार्ट (42 रन) और बोश के बीच दूसरे विकेट के लिए बनी 65 गेंद में 96 रन की आक्रामक साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। वोलवार्ट ने 37 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि तजमिन ब्रिट्स ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंद में 15 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के दोनों विकेट अनाबेल सदरलैंड ने लिए।
यह भी पढ़ें : LLC 2024: यूसुफ पठान का गरजा बल्ला, 6,6,6,6,6,6,6,6 लगाकर मैदान पर लाई आंधी पर नहीं जीत सके खिताब