यूसुफ पठान (फोटो- फैनकोड)
स्पोर्ट्स डेस्क : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का खिताब सदर्न सुपर स्टार्स ने अपने नाम किया। सदर्न सुपर स्टार्स ने कोणार्क सूर्य ओडिशा को सुपर ओवर में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। एलएलसी का फाइनल श्रीनगर बख्शी स्टेडियम में खेला गया। जहां दर्शकों की संख्या 30 हजार से अधिक रही। इसके अलावा भी हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर इंतजार करते रहे।
मैच के दौरान कोणार्क के हरफनमौला बल्लेबाज यूसुफ पठान का बल्ला जमकर गरजा लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। केदार जाधव की टीम सदर्न सुपर स्टार्स ने फाइनल का मुकाबला जीत लिया। सदर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाएं। जवाब में कोणार्क की टीम भी 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना कर मुकाबले को ड्रॉ कर दिया।
इसके बाद जीत-हार का फैसला सुपर ओवर में निकला। सदर्न की टीम ने सुपर ओवर में 14 रन बनाए। जबकि कोणार्क की टीम सुपर ओवर में 13 रन ही बना सकी। यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 38 गेंदों पर 85 रन ठोक डाले. उन्होंने 6,6,6,6,6,6,6,6 छक्के और 6 चौके जड़े।
He tried so hard, he got so far..
In the end, Yusuf Pathan's masterful 38-ball 85 didn't prove enough to take Konark Suryas to the LLC title. But what a knock it was.🫡#LLCT20onFanCode pic.twitter.com/WlbjVHHHmn
— FanCode (@FanCode) October 16, 2024
ओडिशा के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले के बाद सदर्न सुपरस्टार्स के लिए श्रीवत्स गोस्वामी और मार्टिन गुप्टिल ने पारी की शुरुआत की। गुप्टिल और हैमिल्टन मास्काद्जा ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई।
मास्काद्जा और पवन नेगी ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की भागीदारी निभाई। मास्काद्जा ने 58 गेंद में 83 रन बनाये। नेगी ने 24 गेंद में 33 रन का योगदान दिया जिससे सदर्न सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। कोणार्क सूर्यास ओडिशा के लिए दिलशान मुनावीरा ने नौ रन देकर चार विकेट झटके।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोणार्क सूर्यास ओडिशा को अंतिम गेंद में दो रन की जरूरत थी लेकिन यूसुफ पठान एक रन बनाकर रन आउट हो गये। उन्होंने 38 गेंद में 85 रन बनाये। सदर्न सुपरस्टार्स के लिए हामिद हसन, अब्दुर रज्जाक, चाटुरंगा डि सिल्वा और पवन नेगी ने दो दो विकेट हासिल किये।