-विनय कुमार
Asia Cup -2022 के सुपर फोर के अपने अंतिम मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 212 रन बनाए थे और अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 213 रनों का टारगेट दिया था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
कोहली के फॉर्म को लेकर और टीम इंडिया में उनको शामिल किए जाने पर सवाल उठाने वाले क्रिक्रेटपंडितों और आलोचकों हाल ही में लगाए अपने पहले टी20 शतक के बाद अपने आलोचकों को करारा तमाचा लगा। अब सभी के मुंह में मानों दही जम गया है, या कई तो पलटी मारते हुए किंग कोहली के गुणगान में लग गए हैं। विराट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा है कि यह सही समय है, जब विराट कोहली को संन्यास ले लेना चाहिए।
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से अपनी खास बातचीत में शाहिद अफरीदी ने कहा कि वे नहीं चाहते कि विराट कोहली को कभी टीम से ड्रॉप किया जाए। बल्कि, उन्हें अपने करियर के शिखर पर संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि, विराट कोहली ने अपने करियर में कई ऊंचे मुकाम को छुआ। अब इस हाई लेवल पर ही उन्हें अपने करियर को अलविदा कह देना चाहिए। उनको टीम से ड्रॉप किया जाना ठीक नहीं होगा। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आगे कहा कि, हालांकि एशिया में ऐसे फैसले क्रिकेटर नहीं लेते, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) कर सकते हैं।
गौरतलब है कि, एशिया कप के इस सीज़न में ही विराट कोहली ने T20I Cricket के अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई। क्रिक्रेट के तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में हरेक फॉर्मेट में 100-100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 102 टेस्ट मैच, 104 T20I मैच और 262 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं।