कौन हैं निखिल सोसले?
बेंगलुरु: पूरे देशभऱ में इस वक्त बेंगलुरु चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वजह आरसीबी की जीत पर जश्न के दौरान हुई भगदड़ है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद उसके फैंस 4 जून को एम. चिन्नास्वामी के बाहर जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे। लेकिन वहां पर भीड़ अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।
एम. चिन्नास्वामी के बाहर मची भगदड़ के कारण 11 लोग अपनी जान गंवा बैठे। वहीं, 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने एक्शन लिया। बता दें कि आरसीबी की जीत के जश्न में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी शामिल हुए थे। जिसके बाद बीजेपी ने सीएम और वाइस सीएम के इस्तीफे की मांग की थी। वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के एक अधिकारी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
So Happy For Them,,, its a journey of both of them… She supported him through out the journey , Lucky Man with Beautiful supportive wife, Congratulation all RCB fans #RCBvsPBKS #AnushkaSharma #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/yFM9je9r2B
— 𝕊ℍ𝕀𝕍𝔸ℕ𝕀✨ (@Shivani144Y) June 3, 2025
बेंगलुरु पुलिस ने जिन चार आरसीबी के अधिकारियों की गिरफ्तारी की, उसमें सबसे पहला नाम निखिल सोसाले का था। निखिल आरसीबी टीम के मार्केटिंग हेड बताए जा रहे हैं। निखिल सोसाले पर आरोप है कि उन्होंने विक्ट्री परेड के लिए लापरवाही की और उसे सही तरीके से अंजाम नहीं दिया।
निखिल सोसाले की गिरफ्तारी एयरपोर्ट से की गई। खबर है कि वो जैसे ही उन्हें गिरफ्तारी की खबर मिली ऐसे में वो मुंबई भागने की फिराक में थे, लेकिन जैसे ही वो एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें पुलिस ने धर दबोच लिया। अब आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिला सोसाले से पूछताछ की जा रही है।
आईपीएल 2025 में निखिल सासोले को ज्यादातर मौकों पर अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया है। वो अनुष्का शर्मा के साथ साये की तरह रहते थे। जब-जब कैमरे पर विराट कोहली की पत्नी देखी गई, तब-तब वहां निखिल भी मौजूद थे। जब आरसीबी ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीती, तब भी वो अनुष्का के साथ थे।
निखिल की सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करके पता चला की उन्हें बड़े सितारे फॉलो करते हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ-साथ साक्षी धोनी, युजवेंद्र चहल, दीपिका पल्लीकल, ट्रेविस हेड, जहीर खान, हेजल कीच (युवराज सिंह की पत्नी), फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना जैसे पावस्टार पर्सेनालिटी फॉलो करते हैं।
बड़ा खुलासा…RCB मैनेजमेंट बेंगलुरु भगदड़ के लिए जिम्मेदार, एक पोस्ट ने लिख दी तबाही की स्क्रिप्ट!
निखिल सोसाले की लिंक्डइन प्रोफाइल के आधार पर उनका जन्म 18 अगस्त 1986 को हुआ है। पिछले कुल सालों से वो आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड हैं। उन्होंने डियाजियो इंडिया (DIAGEO INDIA) में 13 साल काम किया है। बता दें कि ये कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) का संचालन करती है। आरसीबी टीम पर USL कंपनी का ही मालिकाना अधिकार है।