मिथुन मन्हास (फोटो- सोशल मीडिया)
Mithun Manhas: मिथुन मन्हास का नाम इन दिनों चर्चा में है। खबर है कि वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बन सकते हैं। शनिवार को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के घर आयोजित मीटिंग में BCCI के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में सभी ने मिथुन के नाम पर सहमति जताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधिकारिक घोषणा बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के बाद 28 सितंबर को की जाएगी।
इस पद के लिए पहले दिग्गज सौरव गांगुली और हरभजन सिंह के नाम चर्चा में थे। लेकिन अचानक मिथुन मन्हास के नाम पर सहमति बन गई और अब उन्हें ही बोर्ड की कमान मिलने की संभावना बढ़ गई है।
मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑलराउंडर थे। साथ ही, वे राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे। मिथुन का जन्म 12 अक्टूबर 1979 को जम्मू में हुआ, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेला।
MITHUN MANHAS AS BCCI PRESIDENT 🚨
– Mithun Manhas is set to become the New BCCI President. (Express Sports).#BCCI#AsiaCup2025 pic.twitter.com/axZfX74pdt
— prashant (@pr110009) September 21, 2025
अगर क्रिकेट करियर की बात करें तो मिथुन मन्हास ने भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। उनका करियर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल तक सीमित रहा। दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने 157 मैचों में 27 शतक और 49 अर्धशतक बनाए। कुल रन 9714 रहे और उनका औसत 45.82 का रहा। लिस्ट-A में 130 मैचों में 4126 रन बनाए और औसत 45.84 का रहा। वहीं, T20 में 91 मैचों में 1170 रन और तीनों फॉर्मेट में 70 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं।
क्रिकेट मैदान पर इंटरनेशनल अनुभव न होने के बावजूद, मिथुन मन्हास को प्रशासन का अच्छा अनुभव है। वे फिलहाल जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर हैं। इसके पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के कन्वीनर और आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ के रूप में काम किया।
2019 में BCCI के संविधान में बदलाव हुआ था। इसके बाद बोर्ड का नेतृत्व किसी क्रिकेटर को करना जरूरी माना गया। इससे पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी अध्यक्ष रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हाईवोल्टेज भारत-पाक मुकाबला आज, कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI, गिल अंदर या बाहर?
अगर मिथुन मन्हास अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो यह पहला मौका होगा जब एक ऐसा क्रिकेटर BCCI के शीर्ष पद पर आएगा, जिसने कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। इससे पहले अध्यक्ष चुने गए गांगुली और बिन्नी दोनों ने टीम इंडिया के लिए कई मैच खेले थे।