इरफान पठान और सना बेग (सोर्स- इरफान पठान- इंस्टाग्राम)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज इरफान पठान इन दिनों इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स के लिए खेल रहे हैं। आज इरफान पठान की बेगम सफा बेग का जन्मदिन है, जिनके लिए इरफान के एक खूबसूरत सा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जहां उन्होंने एक प्यारे से मैसेज के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें सफा बेग काफी खूबसूरत नजर आ रही है। ऐसे में अब लोगों ने इसके लिए भी इरफान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, इरफान पठान की बेगम अक्सर पर्दे में ही लोगों को नजर आई हैं। लेकिन इरफान ने जो तस्वीर लोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें सफा पर्दे में नहीं है। इसी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है और उनसे अजीबो-गरीब सवाल पूछ रहे हैं।
शुक्रवार रात इरफान पठान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पत्नी सफा बेग को जन्मदिन की बधाई दी। इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी और सफा बेग की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए इरफान पठान ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरा प्यार! तुम मेरा दिल, मेरी खुशी और मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद हो। तुम्हारे साथ हर दिन एक उपहार है, मैं हर दिन तुम्हारा जश्न मनाता हूं, लेकिन आज का दिन बहुत खास है क्योंकि इसी दिन तुम्हारा जन्म हुआ था। तुम्हें अनंत खुशी, प्यार और हंसी की शुभकामनाएं – आज और हमेशा!”
उनके इस पोस्ट पर कुछ लोग तो सफा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। जबकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए ये सवाल कर रहे हैं कि ‘सफा को पर्दे से बाहर लाने का क्या कारण है?’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर आपने अभी भी अपनी वाइफ को पर्दे में रखते हो अच्छा होता।’
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि इरफान पठान ने शादी के 8वें सारगिरह पर फैंस को अपनी वाइफ सफा का चेहरा दिखाया था। उनकी शादी 2016 में हुई थी, लेकिन उन्होंने जब भी अपनी वाइफ के साथ फोटो शेयर की थी तब वह पर्दे में ही नजर आई थीं। लेकिन अब सफा को बिना बुर्के के देखकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।