टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (फाइल फोटो)
India vs West Indies Last 10 First Innings Overs: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया के सामने मेहमान वेस्टइंडीज टीम ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की घातक जोड़ी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए कहर साबित हुई, जिसके कारण वेस्टइंडीज की पूरी पारी महज 44.1 ओवरों में ही ढेर हो गई।
वेस्टइंडीज की टीम भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में सबसे कम ओवरों में सिमटने वाली दूसरी मेहमान टीम बन गई है। यह उनके खराब प्रदर्शन की कड़ी को और भी आगे बढ़ाता है, जहाँ भारत के खिलाफ अपनी पिछली 10 पारियों में, वेस्टइंडीज केवल एक बार पहली पारी में नई गेंद से 100 ओवरों तक टिक पाया है।
आज के मैच में, वेस्टइंडीज की पारी 44.1 ओवरों में 162 रन बनाकर समाप्त हुई। इससे पहले, भारत में टेस्ट की पहली पारी में किसी मेहमान टीम के खिलाफ फेंके गए सबसे कम ओवर 2019 में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ थे। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए उस डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश की टीम केवल 30.3 ओवरों में ही आउट हो गई थी।
वेस्टइंडीज की ओर से केवल तीन बल्लेबाज ही कुछ देर तक टिक पाए। जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे अधिक 32 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 26 और कप्तान रॉस्टन चेज ने 24 रन का योगदान दिया।
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड (फाइल फोटो)
भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। मोहम्मद सिराज ने 14 ओवरों में 40 रन देकर 4 विकेट झटके और सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं, उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी 14 ओवरों में 42 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। स्पिन विभाग में, कुलदीप यादव ने 6.1 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला।
वेस्टइंडीज टीम के हालिया टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारत में भारत के खिलाफ उनकी पिछली 10 पारियों के ओवर हैं: 57.2, 78.0, 54.1, 55.2, 47.0, 48.0, 50.5, 101.4, 46.1 और आज के 44.1 ओवर। यह आँकड़ा स्पष्ट करता है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय पिचों पर नई गेंद के सामने लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव की गेंद पर चारों खाने चित हो गए शाई होप, ‘किलर बॉल’ का वीडियो हुआ वायरल
भारत ने इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से पहले ही दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और अब पहली पारी में बड़ी बढ़त बनाने की ओर देखेगा।