वेस्टइंडीज टेस्ट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Shamar Joseph ruled out for India Tour: वेस्टइंडीज की टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही चोटिल हो गए हैं। शमर जोसेफ की जगह नए खिलाड़ी को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज ने जोसेफ की जगह जोहान लेने को शामिल किया है।
वेस्टइंडीज को भारत के दौरे पर दो मैचों का टेस्ट सीरीज खेलना है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने दल की घोषणा कर दी है।
वहीं अब वेस्टइंडीज की टीम ने चोटिल खिलाड़ी शमर जोसेफ की जगह जोहान लेने को शामिल किया है। ऑलराउंडर जोहान लेने ने अभी तक कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शमर जोसेफ की जगह जोहान लेने को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: ICC के चपेटे में आ सकते हैं सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के शिकायत पर होगा एक्शन
इसमें आगे कहा गया कि जोसेफ चोट के कारण बाहर हो गए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले उनकी स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। 22 वर्षीय लेने बारबाडोस के रहने वाले एक तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने दो अर्धशतकों सहित 495 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 22.28 की औसत से 66 विकेट लिए हैं।
रोस्टन चेज की कप्तानी वाली टीम कोशिश कर रही है कि वह भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली वेस्ट इंडीज टीम बने। आखिरी बार वेस्ट इंडीज ने भारत में टेस्ट सीरीज 1983-84 में जीती थी, जब उन्होंने छह मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी। वेस्ट इंडीज को भारत में टेस्ट मैच जीतते हुए अब 31 साल हो गए हैं। असल में, 2002-03 से लेकर अब तक वेस्ट इंडीज और भारत के बीच खेले गए आखिरी 9 टेस्ट सीरीज में सभी सीरीज भारत ने ही जीती हैं।
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज़े, जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्ज़ारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स