एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के कप्तान (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला अब बस कुछ ही घंटों दूर है। रविवार (28 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में आमने-सामने होंगे। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें खिताबी जंग खेलेंगी।
भारत की अगुवाई कर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले ही पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो बार धूल चटा चुके हैं। ग्रुप चरण में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था, वहीं सुपर-4 में 6 विकेट से मात दी। अब सूर्या ब्रिगेड की निगाहें तीसरी जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा करने पर हैं।
शुक्रवार को खेले गए आखिरी सुपर-4 मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202/5 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका भी 202 रन ही बना सका। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में टीम इंडिया ने बाजी मारी। इस रोमांचक जीत के बाद सूर्या ने साफ कहा— “हम फाइनल में भी उसी अंदाज में उतरेंगे, जैसे आज खेले थे।” उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कई खिलाड़ियों को क्रैम्प की समस्या हुई थी, इसलिए रिकवरी पर जोर रहेगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहा। मैदान पर कई बार तनाव की स्थिति बनी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को उकसाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, हारिस ने विमान गिराने का इशारा किया और साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी पूरी होने पर बंदूक चलाने की एक्टिंग की।
बीसीसीआई ने इन भड़काऊ इशारों की शिकायत आईसीसी से की। सुनवाई के बाद फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि हारिस रऊफ पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव पर भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर टिप्पणी करने के कारण इतनी ही सजा दी गई।
आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान की स्थिति और मुश्किल दिखती है। अक्टूबर 2022 के बाद से पाकिस्तान ने भारत को किसी भी मैच में नहीं हराया है। पिछले सात मुकाबलों में लगातार भारतीय टीम ने ही जीत दर्ज की है। ऐसे में दुबई में होने वाला यह ऐतिहासिक फाइनल एक बार फिर भारत के पक्ष में झुकता हुआ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final में भारत के सामने पाकिस्तान, क्या हाथ मिलेगें या फिर मैदान पर बढ़ेगी गर्मी?
अब देखना होगा कि रविवार को सूर्या ब्रिगेड जीत की हैट्रिक लगाती है या पाकिस्तान 41 साल का इतिहास बदलकर पहली बार भारत को एशिया कप फाइनल में मात देता है।