पाकिस्तान टीम अंडर-19 एशिया कप जीतने के बाद (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan PM Showers 1 Crore Each For U19 Players: अंडर-19 एशिया कप जीतने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर दी है। अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हराया। इस जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम के हर सदस्य को 1करोड़ पाकिस्तानी रुपये देने का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने टीम के हर सदस्य के लिए 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (10 मिलियन, लगभग 36,000 USD और 32 लाख INR) के बड़े कैश पुरस्कार की घोषणा की। शरीफ ने इस्लामाबाद में टीम और अधिकारियों के लिए रखे गए एक रिसेप्शन में इस इनाम की घोषणा की। इस दौरान भारत पर जीत हासिल करने वाली टीम का स्वागत शानदार तरीके से किया गया।
पाकिस्तान में इन युवा खिलाड़ियों का स्वागत राष्ट्रीय नायकों की तरह किया गया। दुबई से घर लौटते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ, जो आम तौर पर सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों के लिए ही होता है। इन खिलाड़ियों को कैश इनाम भी दिया गया, जो उतना ही है जितना सीनियर खिलाड़ियों को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में विराट कोहली की टीम को हराने पर मिला था। उस समय यह राशि लगभग 95,000 अमेरिकी डॉलर थी।
टीम के मेंटर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राइज मनी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सफलता में टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रयास महत्वपूर्ण रहा और फाइनल का नतीजा व्यक्तिगत प्रदर्शन नहीं बल्कि टीम की साझेदारी और सहयोग का परिणाम था।
फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने मैच पर शुरू से ही पकड़ बना ली। ओपनर समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया। खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाते हुए उन्होंने पारी की कमान संभाली। हमजा ज़हूर के जल्दी आउट होने के बाद मिन्हास को उस्मान खान का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 92 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद अहमद हुसैन के साथ मिलकर मिन्हास ने 137 रनों की निर्णायक साझेदारी की। मिन्हास ने सिर्फ 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 113 गेंदों में 172 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अहमद हुसैन ने भी 56 रनों का उपयोगी योगदान दिया। पाकिस्तान ने डेथ ओवर्स में रनगति और बढ़ाते हुए 8 विकेट पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें: U19 Asia Cup में पाकिस्तान से हार के बाद BCCI सख्त, आयुष म्हात्रे और कोच को देना होगा जवाब
347 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत तेज़ रही। वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही ओवर में 21 रन बटोर लिए, जबकि एरॉन जॉर्ज ने भी आक्रामक अंदाज़ दिखाया। शुरुआती ओवरों में भारत 10 रन प्रति ओवर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। लेकिन चौथे ओवर के अंत में जॉर्ज के आउट होते ही मैच का रुख बदल गया। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर सूर्यवंशी भी पवेलियन लौट गए।
देखते ही देखते भारत का स्कोर 49/1 से 49/3 हो गया। इसके बाद पाकिस्तानी लंबे कद के तेज़ गेंदबाज़ों ने सटीक लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए लगातार विकेट चटकाए। वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान और अभिज्ञान कुंडू जल्दी आउट हो गए और भारतीय पारी कभी संभल नहीं सकी। पूरी टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रन पर सिमट गई।