WCL ने मांगी माफी (फोटो- सोशल मीडिया)
WCL 2025: बीते 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत हो गई। इस भारत और पाकिस्तान की टीम ने भी हिस्सा लिया है। इसमें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रतिभाग करते हुए दिखाई देंगे। इसी बीच 20 जुलाई को एजबेस्टन भारत और पाकिस्तान के मुकाबला होना था, जो कि आपसी विवाद के कारण रद्द हो गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलने से मना कर दिया था।
इस कारण से भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला रद्द करना पड़ा। इससे पहले भारत के फैंस की डब्ल्यूसीएल के द्वारा भारत-पाकिस्तान के मैच कराए जाने को लेकर नाराज थे। उनका मानना था कि टूर्नामेंट में भारत की टीम को पाकिस्तान के साथ एक भी मैच नहीं खेलना चाहिए। अब इस पर WCL का रिएक्शन सामने आ गया है। इस दौरान उसने भारतीय फैंस से माफी मांगी है।
भारतीय फैंस की नाराजगी के बाद WCL ने सोशल मीडिया में माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वो हमेशा WCL के जरिए क्रिकेट को महत्व देते हैं। उन्होंने हमेशा फैंस को खुशी देनी चाही है। उन्होंने लिखा कि अंजाने में हमने भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों को परेशानी पहुंचाई है, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। ऐसे में हम भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सभी लोगों से मांफी मांगते हैं। हमे उम्मीद है कि हमारी बात को लोग समझेंगे। हस सिर्फ और सिर्फ फैंस को खुशी देना चाहते हैं।
Dear all , pic.twitter.com/ViIlA3ZrLl
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 19, 2025
इससे पहले भारतीय फैंस ने पहलगाम आतंकी हमले के कारण डब्ल्यूसीएल से पाकिस्तान के साथ मुकाबला न करने का आग्रह किया था। फैंस का मानना था कि यदि डब्ल्यूसीएल इस बात को नहीं मानते हैं तो उन्हें ठेस पहुंचेगी। वहीं, भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन, हरभजन सिंह और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ WCL 2025 मैच रद्द, भज्जी, धवन, रैना और यूसुफ पठान का बहिष्कार
फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ भारत का WCL 2025 में मुकाबला रद्द हो चुका है। इससे पहले शिखर धवन का इस संबंध में बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि “जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।”