WCL 2025 के दौरान शाहिद अफरीदी और सुरेश रैना (फोटो- सोशल मीडिया)
New Delhi: इस वक्त एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की चर्चा जो पकड़ रही है। इसके पीछे का कारण है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लैजेंड्स WCL 2025। जी हां, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट के मुकाबले में हराया। इसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब दोनों टीमों के इस सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। लेकिन तनाव के चलते इस मैच का होना मुश्किल लग रहा है।
इससे पहले भारत-पाकिस्तान की टीम के बीच लीग स्टेज मुकाबला होना था, लेकिन वो विवाद के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में लोगों के मन में अब ये सवाल उत्पन्न हो रहा है कि यदि ये मैच भी रद्द हुआ तो किसे फायदा होगा? आइए अब इसी बारे में चर्चा कर लेते हैं।
लीग स्टेज के दौरान इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाला मुकाबला तब रद्द करना पड़ा था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने अचानक अपने नाम वापस ले लिए थे, जिसके कारण वह खेल नहीं हो सका। अब अगर सेमीफाइनल के दौरान भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न होती है, तो पाकिस्तान की टीम, जो वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज है, इस फायदे का पूरा लाभ उठाते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर सकती है।
इसके विपरीत, टीम इंडिया का सफर उसी बिंदु पर समाप्त हो जाएगा, जो उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी निराशा होगी।हालांकि, टूर्नामेंट के आयोजकों के पास इस संकट से निपटने के लिए एक वैकल्पिक योजना हो सकती है। वे इस जटिल स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबला आयोजित करने का निर्णय ले सकते हैं।
India Qualify for WCL semi_final.
Its Ind Vs Pak in semifinal 🤣🤣🤣🤣#IndvsPak #PakVsIndia #WCL2025 pic.twitter.com/Pht5xIcJzv— Sama Umair (@umair6723) July 30, 2025
ये भी पढ़ें: एजबेस्टन में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, सेमीफाइनल का होगा मुकाबला
इसी तरह, भारत को भी इन दोनों टीमों में से किसी एक के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल सकता है, ताकि टूर्नामेंट का रोमांच बना रहे। फिर भी, अगर किसी तरह भारत और पाकिस्तान दोनों ही फाइनल तक पहुंचने में सफल हो जाते हैं, तो फिर से हालात बिगड़ सकते हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच तनावपूर्ण माहौल पहले से ही चर्चा में रहा है। इस स्थिति में आयोजकों को और सावधानी से कदम उठाने होंगे।