वीरेंद्र सहवाग (फोटो सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति अपने चरम स्थिति पर पहुंच चुकी है। बीते शनिवार को शाम करीब 6 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर पर समझौता हुआ। इसके करीब तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखाते हुए फिर से सीमा पर ड्रोन अटैक की कोशिश की। इससे पहले भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आई।
पाकिस्तान की इस हरकत पर पूरा देश गुस्से में है। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी पाकिस्तान को आइना दिखा रहे हैं। 11 मई को वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में सहवाग ने भारतीय सेना की तारीफ करते की है। इसके अलावा उन्होंने POK में भारतीय सेना द्वारा सफल ऑपरेशन की तस्वीरें भी साझा की।
भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के बहुत नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान सेना ने पाकिस्तान के कई महत्वपूर्ण एयरबेस को तबाह कर दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने इसकी फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि हमारे सशस्त्र बलों की ओर से शानदार ब्रीफिंग हुई है। टारगेट को बिल्कुल निशाने पर लगाया गया है। हमें अपने भारतीय सैनिकों पर गर्व है।
What a wonderful briefing by our armed forces, explaining how beautifully with precision the desired objectives were achieved.
Super proud of our armed forces. pic.twitter.com/L8XjAirCrJ — Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 11, 2025
पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया में ये जो तस्वीरें साझा की हैं। इसमें पाकिस्तानी एयरबेस की पहले और भारतीय सेना के हमले करने की बाद की तस्वीरें हैं। बता दें कि सहवाग के द्वारा साझा की गई फोटोज में पाकिस्तान के सरगोधा, सुक्कर, रहीमयार खान, चुनियान, चकलाला, जकोबाबाद और भोलारी के एयरबेश की हैं। अब इन एयरबेस पर भारतीय सेना ने करारा हमला बोला है। जिसके बाद ये सब तबाह हो चुके हैं।
अंबाती रायुडू ने विराट कोहली से कर दी ये गुजारिश, बोले- टीम इंडिया कमजोर हो जाएगी
सहवाग हमेशा से ही पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं। आएदिन वो पाकिस्तान को आईना दिखाते रहते हैं। इससे पहली भी 10 मई को सहवाग ने पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद पाकिस्तान के जमकर लताड़ा था।