विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli To Play In Chinnaswamy Stadium: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू 50-ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे। एक दशक के बाद विराट कोहली घरेलू वनडे टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के सभी मुकाबले में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। यह फैसला कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा राज्य सरकार से स्टेडियम में मैच होस्ट करने की मंजूरी मिलने के बाद लिया गया है।
4 जून को हुए हादसे के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े इवेंट्स के लिए अनफिट बता दिया था। जिसके बाद से चिन्नास्वामी में कोई बड़े मैच का आयोजन नहीं हुआ है। इस हादसे के बाद जस्टिस जॉन माइकल डी’कुन्हा कमीशन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम को “बड़े इवेंट्स के लिए अनफिट” बताया था। इस कमीशन ने उस भगदड़ की जांच की थी, जो जून में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL जीत के दौरान हुई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
अब मंजूरी मिलने के बाद, चिन्नास्वामी स्टेडियम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए फिर से मान्यता प्राप्त हो गया है। KSCA अब अलूर में कुछ मैच होस्ट करेगा और विराट कोहली अपने सभी VHT मैचों को अपने RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलेंगे। साथ ही, ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिख सकते हैं।
KSCA के प्रमुख वेंकटेश प्रसाद और वाइस-प्रेसिडेंट सुजीत सोमासुंदर ने हाल ही में राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की थी, जिसमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों की वापसी पर चर्चा की गई। KSCA अब कुछ स्टैंड्स को जनता के लिए खोलने की योजना बना रहा है, ताकि 2,000-3,000 फैंस मैच का आनंद ले सकें।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारत पहुंचे विराट कोहली, जानें कब और कहां खेला जाएगा दिल्ली का मुकाबला
अधिकारियों का कहना है कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने डी’कुन्हा कमीशन की सिफारिशों के अनुसार ज़रूरी बदलाव करने का वादा किया है। इसके साथ ही, वो आईपीएल का मैच करवाने की तैयारी भी कर रहे हैं। जल्द ही आईपीएल का मुकाबला भी इस स्टेडियम में देखने को मिलेगा।
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि स्टेडियम में मैचों की अनुमति दी गई है, लेकिन भविष्य में किसी भी घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। KSCA भी इस दिशा में काम कर रहा है ताकि आने वाले मैचों में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।