विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli Surpasses Sourav Ganguly: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। विराट कोहली मैच दर मैच अनेकों उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं। इस मैच में उतरते ही विराट कोहली ने सौरव गांगुली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विराट कोहली मैदान पर उतरे और भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वालों की लिस्ट में दिग्गज सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वडोदरा वनडे से पहले, कोहली भारत के लिए सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वालों की लिस्ट में छठवें नंबर पर थे। इस मैच के साथ कोहली का 309वां मैच है।
सौरव गांगुली ने भारत के लिए 308 वनडे मुकाबले खेले हैं। हालांकि, उन्होंने 311 वनडे खेलकर संन्यास लिया। 3 वनडे मुकाबले एशिया इलेवन के लिए खेले थे। सौरव गांगुली ने 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। 463 मैचों के साथ तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड वनडे इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का ऑल-टाइम रिकॉर्ड भी है।
विराट कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के बेहद करीब हैं। उन्हें श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के टोटल से केवल 42 रन की दूरी पर रहना बाकी है। संगकारा ने अपने करियर में सभी फॉर्मेट में 28,016 रन बनाए, जो सचिन तेंदुलकर के 34,357 रनों के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
37 साल के कोहली इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपनी पिछली आठ लिस्ट ए पारियों में तीन शतक और उतने ही अर्धशतक लगाए हैं। घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उन्होंने 135, 102 और 65* के स्कोर से अपनी बेहतरीन लय दिखाई थी।
यह भी पढ़ें: 5 साल की हुईं वामिका कोहली, बेटी को लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने कही दिल छू लेने वाली बातें
अब कोहली केवल भारत के लिए एक ही फॉर्मेट खेलते हैं, क्योंकि उन्होंने टेस्ट और टी20I से संन्यास ले लिया है। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी के दिग्गज एलन डोनाल्ड का मानना है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से जल्दी संन्यास लिया।