विराट कोहली (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए बड़ा कारनामा किया है। वह दुनिया के ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने इंटरनेशनल में 27,000 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली 35 रन बनाते ही 27,000 इंटरनेशनल रन बना लिए। कानपुर टेस्ट से पहले कोहली ने 593 पारियों में 26,965 रन बना चुके थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 35 गेंद में 47 रन बनाए और यह कीर्तिमान बनाया। हालांकि वह इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ने से चूक गए। वह शाकिब अल हसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
VIRAT KOHLI BECOMES THE FASTEST TO COMPLETE 27,000 RUNS IN INTERNATIONAL CRICKET 🐐
– The Greatest ever in Cricket history. pic.twitter.com/oXc8Et0FyE
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2024
दरअसल, अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने साल 2007 में अपने करियर की 623वीं पारी में 27 हजार रन बनाए थे। लेकिन कोहली ने 594 पारी में यह कारनामा किया है और 17 साल पुराना रिकॉर्ड दिया है।
विराट कोहली के अलावा केवल तीन बल्लेबाज ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 623 पारी में 27 हजार बनाए। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 648 पारियों में यह कारनामा किया। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 650 पारी में 27 हजार रन बनाए।
यह भी पढ़ें- विराट के बल्ले में है जादू! आकाश दीप ने कोहली के बैट से जड़े दो गगनचुंबी छक्के
मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर ही सिमट गई। उसके बाद भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले के तीन ओवर में ही 51 रन बना डाले। भारत ने अपनी पहली पारी 285 रन पर घोषित की। भारत के हाथ में 52 रन की लीड थी। उसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हुई। जहां चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। फिलहाल बांग्लादेश भारत से 26 रन पीछे चल रहा है।