विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Virat Kohli 16000 Runs in List A Cricket: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की ओर से आंध्रा के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने उतरे कोहली ने मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया। BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 में जैसे ही वह बल्लेबाजी के लिए आए, उन्होंने चौका जड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 16,000 रन पूरे कर लिए।
दिल्ली का पहला विकेट टीम के महज एक रन के स्कोर पर गिर गया था, जिसके बाद विराट कोहली क्रीज पर पहुंचे। खास बात यह रही कि इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ एक रन की जरूरत थी, जिसे उन्होंने पहली ही गेंद पर पूरा कर लिया।
लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करते ही विराट कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 21,999 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, विराट कोहली दुनिया के केवल नौवें बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस तरह किंग कोहली ने अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों की सूची में अपनी जगह और मजबूत कर ली है।
जैसे ही यह साफ हुआ था कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए खेलेंगे, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। घरेलू क्रिकेट में इतने साल बाद कोहली को खेलते देखने का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और उन्होंने पहले ही मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: एशेज से जोफ्रा आर्चर बाहर, मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का ऐलान; पोप नहीं मिली जगह
मैच की बात करें तो दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। आंध्रा के लिए रिकी भुई ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 122 रन बनाए। दिल्ली की ओर से सिमरजीत सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि प्रिंस यादव ने 3 विकेट अपने नाम किए।