विराट कोहली और स्टीव स्मिथ (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। सेमीफाइनल में हार के साथ ऑस्ट्रेलिया का सफल भी समाप्त हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के हार के बाद एक वीडियो सामने आ रहा है। जिसमें विराट और स्मिथ के बीच उनके रिटायरमेंट के बारे में बातचीत हो रही है। दोनों का एक्सप्रेशन देखकर ऐसा लग रहा है कि वह काफी इमोशनल हैं। बता दें कि स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे थे। भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया।
Kohli asked Smith – 'Last?'.
His face changed when Smith said Yes. Thank you Smithy. Keep playing Tests for as long as you can💙pic.twitter.com/Rabk9I6adS — Kanav Bali (@Concussion__Sub) March 5, 2025
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ कुछ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि उनके शब्द सुनाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर ऐसा लगता है कि कोहली स्मिथ से पूछ रहे हैं कि यह लास्ट है क्या? इसके जवाब में स्मिथ हां में जवाब देते हैं। स्मिथ का जवाब सुनते ही विराट कोहली के चेहरे का एक्सप्रेशन बदल जाता है। विराट कोहली भावुक हो जाते हैं। विराट का एक्सप्रेसन देखकर लगता है कि वो बोल रहे हो इतना जल्दी क्यों।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्टीव स्मिथ ने अपने आखिरी वनडे मुकाबले में शानदार पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 73 रनों की पारी खेली। इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छे स्थिति में पहुंचाने में मदद की। चैंपियंस ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने बतौर कप्तान काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वह अपनी टीम को सेमीफाइनल तक लेकर पहुंचे थे। यहां तक कि सेमीफाइनल मुकाबले में भी स्मिथ ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। हालांकि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य बल्लेबाजों को बड़ी पारी नहीं खेलने दी। बाद में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली।
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 169 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों की 153 पारियों में वह कुल 5727 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका उच्चतम स्कोर 164 रन है। इस प्रारूप में उनका औसत 43.06 का है, जबकि स्टीव स्मिथ ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए 87.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। वह 20 बार नाबाद भी लौटे हैं। उन्होंने वनडे में 517 चौके और 57 छक्के लगाए हैं।