शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Punjab Cricket Team: भारत की प्रतिष्ठित घरेलू वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। देशभर की मजबूत घरेलू टीमें इस खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी। इसी कड़ी में अब पंजाब क्रिकेट टीम का ऐलान भी कर दिया गया है, जिसमें कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं।
पंजाब की टीम इस बार काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए शुभमन गिल अब घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। उनके अलावा अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की टीम अपना पहला मुकाबला 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी। यह मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि महाराष्ट्र की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ जैसे आक्रामक बल्लेबाज मौजूद हैं। ऐसे में यह मुकाबला टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हाई-वोल्टेज रहने की उम्मीद है।
हालांकि पंजाब टीम मैनेजमेंट ने अभी तक कप्तान के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन पहले मुकाबले में शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। गिल कम से कम शुरुआती दो मुकाबलों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इससे उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित वनडे सीरीज से पहले खुद को तैयार करने का भी अच्छा मौका मिलेगा।
अगर पंजाब की टीम टूर्नामेंट के टॉप नॉकआउट स्टेज में पहुंचती है, तो वहां शुभमन गिल के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। वहीं अभिषेक शर्मा पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रह सकते हैं। अर्शदीप सिंह को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अगर उनका चयन वनडे टीम में नहीं होता है, तो वे पूरा टूर्नामेंट खेल सकते हैं।
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जश्नप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा।
ये भी पढ़ें: क्या केन विलियमसन के टेस्ट करियर पर लगा पूर्णविराम? कीवी दिग्गज के एक इशारे ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
स्टार खिलाड़ियों से सजी पंजाब की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में मजबूत दावेदार के रूप में उतरने जा रही है। शुभमन गिल की मौजूदगी और युवा खिलाड़ियों का जोश टीम के लिए अहम साबित हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब इस टूर्नामेंट में कितनी दूर तक का सफर तय करती है।