विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Mumbai Won By 8 Wickets Against Sikkim: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और सिक्किम के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। इस मैच में मुंबई की तरफ से कप्तान शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया। रोहित ने महज 94 गेंदों में 155 रन बनाए और दर्शकों के सामने जमकर चौके-छक्के लगाए। इस धमाकेदार प्रदर्शन के चलते मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से करारी हार दी।
सिक्किम के कप्तान ली योंग लेपचा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम की शुरुआत बेहद धीमी और अस्थिर रही। अमित राजेरा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, उन्होंने बाद में 87 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। ओपनर साई सात्विक ने 55 गेंदों में 34 रन बनाए। इसके बावजूद, सिक्किम के लिए विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 236 रन ही बनाए। मुंबई की ओर से कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए, जबकि तुषार देशपांडे, तनुश कोटियान, शम्श मुलानी और मुशीर खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
मुंबई की पारी की शुरुआत अंगकृष रघुवंशी और रोहित शर्मा ने की। पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 141 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। रघुवंशी 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने सिक्किम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 9 छक्के लगाए। रोहित शर्मा की 94 गेंदों की 155 रनों की पारी ने मैच को पहले ही पल में मुंबई के पक्ष में कर दिया।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली का ‘शतकवीर’ अवतार, एक और धमाकेदार सेंचुरी ठोक सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंचे
रोहित के आउट होने के बाद मुशीर खान ने 27 और सरफराज खान ने 8 रन बनाए। मुंबई ने मात्र 30.3 ओवर में 237 रनों का लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और मुंबई की टीम की मजबूत रणनीति ने सिक्किम की टीम की सारी कोशिशें नाकाम कर दी। जयपुर के स्टेडियम में दर्शकों ने इस प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने अपनी लीडरशिप और बल्ले का कमाल दिखाया। उनका यह प्रदर्शन मुंबई टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत में ही बड़ा संदेश है और भविष्य में टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा।