पीएम मोदी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Meet Video with Indian Women’s Cricket Team: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात टीम की ऐतिहासिक जीत के जश्न का अहम हिस्सा रही। प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन और टीम भावना के लिए बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों से फाइनल मुकाबले के अनुभव, टीम के सफर और मानसिक मजबूती पर खुलकर बातचीत की।
भारतीय महिला टीम ने इस बार नवी मुंबई के मैदान पर खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया था। टीम की जीत में दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा। इसी जीत के बाद टीम इंडिया ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से उनके उस बयान को लेकर सवाल किया, जिसमें उन्होंने टीम के उतार-चढ़ाव और लगातार असफलताओं का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने पूछा कि कब ऐसा लगा कि “हमारे साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है” और इसके बावजूद टीम ने किस आत्मविश्वास के साथ वापसी की।
हरमनप्रीत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को जाता है। उन्होंने कहा, “हम सभी को भरोसा था कि हम हर टूर्नामेंट में सुधार कर रहे हैं। पिछले दो सालों में हमने अपनी मेंटल स्ट्रेंथ पर काफी काम किया है। जो हो गया उसे हम बदल नहीं सकते, इसलिए हमने वर्तमान में जीना और आगे बढ़ना सीखा है। हमारे कोचेस ने हमें इस सोच की दिशा दिखाई।”
इस मुलाकात का एक दिलचस्प पल तब आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से उनके हाथ पर बने हनुमान जी के टैटू के बारे में पूछा। पीएम ने मुस्कुराते हुए जानना चाहा कि यह टैटू उनके लिए क्या मायने रखता है और इसमें उन्हें कैसी प्रेरणा मिलती है।
दीप्ति शर्मा ने बताया कि उन्हें हनुमान जी पर गहरा विश्वास है। उन्होंने कहा, “जब भी मैं किसी मुश्किल में होती हूं, मैं उनका नाम लेती हूं और मुझे लगता है कि वह मेरे साथ हैं। इससे मुझे आत्मविश्वास और शांति मिलती है। मेरी सफलता के पीछे उनका आशीर्वाद है।”
ये भी पढ़ें: RCB को मिला नया हेड कोच, 6 साल से थे सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा, अब निभाएंगे अहम भूमिका
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को देश के लिए प्रेरणा बताया और कहा कि उनकी जीत ने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि भारतीय महिला टीम आने वाले वर्षों में और भी ऊंचाइयों को छुएगी। यह मुलाकात न सिर्फ एक औपचारिक समारोह थी, बल्कि खिलाड़ियों के लिए यह सम्मान और प्रेरणा का पल भी था। महिला टीम की यह ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन गई है।