हार्दिक पांड्या (फोटो-सोशल मीडिया)
Baroda vs Vidarbha, Elite, Group B: बड़ौदा को शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में विदर्भ के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में 92 गेंदों में 133 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और 11 चौके शामिल थे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान 39वें ओवर में लगातार पांच छक्के और एक चौका भी लगाया।
बड़ौदा का स्कोर एक समय पांच विकेट पर केवल 71 रन था, लेकिन हार्दिक की आक्रामक पारी ने टीम को नौ विकेट पर 293 रन तक पहुंचा दिया। हालांकि, विदर्भ ने लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए 41.4 ओवर में 294 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में अमन मोखाडे ने 121 गेंदों में नाबाद 150 रन और ध्रुव शोरे ने 76 गेंदों में 65 रन की अहम पारी खेली। विदर्भ की यह लगातार पांच मैचों में चौथी जीत थी, जबकि बड़ौदा को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लिस्ट ए में अपना पहला शतक जड़ा। 39वें ओवर में विदर्भ के स्पिनर पार्थ रेखाडे को निशाना बनाते हुए उन्होंने इस ओवर में कुल 34 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था। बड़ौदा की ओर से हार्दिक के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर विष्णु सोलंकी का 26 रन था, जो उनके दबदबे को और उजागर करता है।
पारी के 39वें ओवर में हार्दिक का तूफान देखने को मिला। विदर्भ की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ रेखडे 39वां ओवर लेकर आएं। इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने पहले पांच गेंदों पर छक्का लगाया। उसके बाद अंतिम गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस ओवर से पहले हार्दिक 62 गेंदों पर 68 रन बनाकर खेल रहे थे और अगली 6 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
ग्रुप के अन्य मैचों में हैदराबाद ने राजकोट में चंडीगढ़ को 136 रन से हराया। तिलक वर्मा ने 109 गेंद में 118 रन की पारी खेली और टीम ने नौ विकेट पर 286 रन बनाए। चंडीगढ़ की टीम 150 रन पर समेट दी गई। मोहम्मद सिराज ने आठ ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में पंत की कप्तानी पारी का इनाम, BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में दी जगह
उत्तर प्रदेश ने 48 ओवर के मैच में समीर रिजवी की नाबाद 80 रन की पारी के दम पर पांच विकेट पर 322 रन बनाए। जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम 264 रन पर सिमट गई। उत्तर प्रदेश की जीत में जीशान अंसारी (3 विकेट), कुलदीप यादव (2 विकेट), प्रशांत वीर (1 विकेट) और विप्रज निगम (1 विकेट) की स्पिन चौकड़ी का अहम योगदान रहा। इसके अलावा, बंगाल ने ग्रुप के अन्य मैच में असम को 85 रन से हराया।