
विदर्भ बनाम रेलवे (फोटो-सोशल मीडिया)
Vidarbha Defeat to Railway: विदर्भ की सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। बीते साल ग्रुप डी में टेबल टॉपर रही विदर्भ का यह सत्र उम्मीद अनुसार नहीं गुजरा। अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में टीम को 2 ही जीत मिली। शनिवार शाम को एकाना स्टेडियम, लखनऊ में रेलवे के साथ खेले गए ग्रुप ए के छठवें मुकाबले में विदर्भ को चौथी हार मिली।
हालांकि अध्ययन डागा और ध्रुव शौरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर 170 तक पहुंचाने का काम बखूबी किया लेकिन टीम लक्ष्य बचाने में कामयाब नहीं हो सकी और रेलवे ने 1 ओवर शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की। रेलवे के लिए रवि सिंह ने नाबाद 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
बल्लेबाजी के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी विदर्भ टीम ने अपनी सलामी जोड़ी के क्रम में परिवर्तन कर अथर्व तायड़े के साथ अध्ययन डागा को भिजवाया। दोनों को अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन 5वें ओवर में अथर्व (19) बिहारी राय की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद आए अमन मोखाड़े (8) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 6.5वें ओवर में 61 के स्कोर पर कप्तान करण शर्मा के शिकार बन गए। एक छोर से सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे अध्ययन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
12.4 ओवर टीम के 96 के स्कोर पर करण शर्मा ने अध्ययन को कैच आउट कराकर पवेलियन भिजवाया। डागा ने 37 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 55 रन बनाए। वहीं ध्रुव शौरी ने 40 गेंद में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 64 रनों की नाबाद बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 170 तक पहुंचाया।
171 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की टीम को कप्तान हर्ष दुबे ने पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका दे दिया। उन्होंने विकेटकीपर सूरज आहूजा को मोखाड़े के हाथों कैच कराकर टीम की रणनीति जाहिर की लेकिन नवनीत (29), उपेंद्र यादव (21), आशुतोष शर्मा (32) ने बहुमूल्य रन बनाकर टीम को गेम में बनाए रखा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा अब कब दिखेंगे खेलते? जानें कैसा रहेगा 2026 में भारत का ODI शेड्यूल
पांचवें स्थान पर आए रवि सिंह ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विदर्भ को बैकफुट पर धकेलने का काम किया। उन्होंने 37 गेंद में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। विनिंग शॉट करण शर्मा ने लगाकर 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर रेलवे को जीत दिलाई।
रेलवे से मिली हार के बाद विदर्भ की टीम एलीट ग्रुप ए टेबल में छठवें स्थान पर पहुंच गई। टीम के 2 जीत के साथ सिर्फ 8 अंक हैं। अभी आंध्र प्रदेश से 8 दिसंबर को एक मुकाबला खेलना बाकी है। आंध्र फिलहाल 5 जीत के साथ 20 अंक लेकर टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। ऐसे में विदर्भ को जीत में लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। विदर्भ टीम जीत के साथ अपना अभियान खत्म करने के लिए पूरा दम लगाएगी।






