वरुण चक्रवर्ती (फोटो-सोशल मीडिया)
Varun Chakravarthy May Achieve Milestone: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
तीसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती एक विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। भारत की तरफ से सबसे तेज 50 टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड अब कुलदीप यादव के नाम है। उन्होंने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि 30 मैचों में हासिल की। वहीं अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 33 मैचों में 50 विकेट लिए थे। वहीं, युजवेंद्र चहल ने यह आंकड़ा 34 मैचों में और जसप्रीत बुमराह ने 41 मैचों में पूरा किया था।
वरुण चक्रवर्ती ने 31 टी20 मैचों में 49 विकेट हासिल किए हैं। धर्मशाला टी20 उनके करियर का 32वां मैच होगा। अगर वह 1 विकेट लेने में भी कामयाब होते हैं, तो उनके विकेटों की संख्या 50 हो जाएगी। वह टी20 में 50 विकेट लेने वाले भारत के 12वें गेंदबाज बन जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 2 टी20 मैचों में वरुण ने 4 विकेट हासिल किए हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए पूरी संभावना है कि धर्मशाला में वह 50 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं।
पांच टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। कटक में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम ने 101 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई थी। मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रन से हराकर वापसी की। धर्मशाला वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर दोनों ही टीमें बढ़त बनाते हुए सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: इतिहास के करीब अभिषेक शर्मा, टूट सकता है विराट कोहली का 9 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म है। दोनों ही बल्लेबाज लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं। इनकी लगातार असफलता का असर टीम पर पड़ रहा है। धर्मशाला में इन दोनों पर निगाहें होंगी। अगर इनका बल्ला नहीं चला तो भारतीय टीम की मुश्किलें इस मैच में बढ़ सकती हैं। वहीं इस मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका का पेस अटैक फॉर्म में नजर आ सकता है। क्योंकि धर्मशाला का कंडीशन तेज गेंदबाजों का सपोर्ट करता है।