वैभव सूर्यवंशी (फोटो सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुख रखने वाले वैभव सूर्यवंशी अब किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। इसके पीछे का कारण गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनकी विस्फोटक अंदाज में शतक लगाना है। आईपीएल 2025 के 47वें मैच में 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 101 रन की तूफानी पारी ने सबको हैरान कर दिया। राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ से अकेले दम पर जीत छीन ली। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर किया। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस वक्त सब लोग हैरान हो गए थे। लेकिन वैभव ने अब दुनिया को दिखा दिया है कि उन्हें आखिर क्यों राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। बता दें कि वैभव बिहार के जिस गांव में रहते हैं उसके मोड़ पर एक पान की दुकान है। इस पान की दुकान वाले शख्स से उनका खास कनेक्शन है।
वैभव सूर्यवंशी के साथ-साथ उनके एक दोस्त ने भी क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। उनके इस जिगरी दोस्त का नाम दिव्यांशु है। लेकिन इस वक्त वैभव सूर्यवंशी पूरे क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वहीं, उनका दोस्त दिव्यांशु गुमनामी की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। बता दें वैभव का दोस्त इस वक्त पान की दुकान चलाता है। उनकी दुकान वैभव के गांव के मोड़ पर है। दिव्यांशु ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी किस्मत वैभव जैसी अच्छी नहीं है।
वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने यूसुफ पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ा। यूसुफ पठान ने आईपीएल में 37 गेंदों में शतक लगाया था। लेकिन इस मुकाबले में 35 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने पठान का ये रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए हैं। उनकी कमाल की पारी का अंत प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। वह 37 गेंदों में 101 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। हालांकि, उनकी इस धमाकेदार पारी के बदौलत राजस्थान अब जीत के करीब पहुंच गई है।