वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Dropped from Playing XI: 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बिहार के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान कई अहम पारियां खेलकर टीम को मजबूती दी। वैभव ने छह मैचों में कुल 197 रन बनाए और अपने खेल से दर्शकों का ध्यान खींचा।
उनके बल्ले से 15 चौके और 14 छक्के निकले। सबसे यादगार पारी उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ खेली, जिसमें उन्होंने 108 रन की शतकीय पारी खेली। वैभव का खेल दर्शाता है कि वे बिहार टीम के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं। उनका आक्रामक और परिपक्व अंदाज टीम के लिए हमेशा सकारात्मक परिणाम लाने वाला रहा है।
लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ वैभव को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया, जिससे कई फैंस हैरान रह गए। इसका कारण स्पष्ट है। 12 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप 2025 शुरू हो रहा है और वैभव इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुने जा चुके हैं।
इस वजह से उन्हें अंडर-19 टीम के साथ जुड़ने के लिए दुबई रवाना होना पड़ा, इसलिए यूपी के खिलाफ मैच में उनका खेलना संभव नहीं था। वैभव का बाहर रहना टीम के लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन उनके टीममेट्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। बिहार ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शकिबुल गानी की कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखाया। पीयूष सिंह ने 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत से बिहार को इस SMAT सीजन में अपनी पहली जीत मिली। वैभव सूर्यवंशी के न होने के बावजूद टीम ने संयम और दृढ़ता दिखाते हुए लक्ष्य पूरा किया।
अब वैभव सूर्यवंशी की निगाहें अंडर-19 एशिया कप 2025 पर हैं। SMAT में उनके शानदार प्रदर्शन ने उनकी फॉर्म और आत्मविश्वास को और बढ़ाया है। दुबई में होने वाले इस टूर्नामेंट में वे टीम इंडिया के लिए अपना बेहतरीन खेल दिखाने की कोशिश करेंगे और पिछले टूर्नामेंट में दिखाई गई शानदार बल्लेबाजी को जारी रखना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: ICC का टीम इंडिया पर भारी जुर्माना, वनडे सीरीज में इस बड़ी गलती के कारण मिली सजा
वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा और भविष्य की संभावनाएं बताते हैं कि वे भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाले समय में बड़े नामों में शामिल हो सकते हैं। SMAT में उनका खेल युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है।