वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में राजस्थान की टीम ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ विदाई ली। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम का सबसे छोटे सितारे ने कमाल का प्रदर्शन किया। वैभव सूर्यवंशी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद वैभव और आयुष म्हात्रे का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वैभव से पूछा गया कि वो आयुष से बैट मांग रहा है क्या। तो वैभव ने कहा कि अरे ये अपना भाई है, ये देगा नहीं। ये मेरे से मांग रहा है। बताओ, मेरे से बैट मांग रहा है। मेरे से कोई बैट ले पाया है अभी तक, बताओ आप। मेरे से कोई भी बैट नहीं पाता है। राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, बैट, बॉल और वैभव की बाते। हम मिस करेंगे।
Bat, ball aur Vaibhav ki baatein. Going to miss this 😂💗 pic.twitter.com/ITQ3hw097o
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 21, 2025
वैभव ने इस सीजन में कई खिलाड़ियों से बैट मांगा है। जिसके बाद वैभव का बैट मांगने का रिश्ता गहरा होता गए हैं। कुछ दिन पहले ही वैभव नीतीश राणा से बैट मांग रहा था, जिसका वीडियो भी राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया था। ऐसे ही वैभव का कई वीडियो वायरल हो गया है।
थाला के चरणों में नतमस्तक हुए वैभव सूर्यवंशी, धोनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद- देखें VIDEO
भारतीय टीम के अंडर-19 की ओपनिंग जोड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है। वैभव राजस्थान के लिए खेल रहे हैं। वहीं आयुष चेन्नई के लिए। दोनों ने अपने-अपने टीम के लिए कुछ उपयोगी और अच्छी पारियां खेली है। जब दोनों खिलाड़ी मिले तो आपस में तरह-तरह की बातें होने लगी। दोनों ने साथ में भारत के लिए कई मैच खेले हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 252 रन बनाए हैं। वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। वहीं इसके साथ वो वर्ल्ड क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। वैभव ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 57 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को जीत दिलाया और अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाया। इस सीजन में वैभव ने 24 छक्के जडे हैं।