वैभव सूर्यवंशी और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। अब तक दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दूसरे दिन भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद भारत इस टेस्ट मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है।
शुभमन गिल की शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन इंग्लैंड के सामने 587 रन बनाए। इस दौरान भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी एजबेस्टन के स्टैंड में देखा गया। कुल मिलाकर वैभव सूर्यवंशी भी शुभमन गिल की एतिहासिक पारी के गवाह बन गए।
दरअसल, इस वक्त भारत की मुख्य टीम के अलावा अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। यहां पर भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरज कर रहा है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। यही कारण था कि वैभव सूर्यवंशी भी दूसरे दिन के खेल देखने के लिए एजबेस्टन पहुंच गए।
Vaibhav Suryavanshi in the stands at the Edgbaston. pic.twitter.com/p7xMZoZdQf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने भी स्टैंड से शुभमन गिल का पारी का भरपूर आनंद लिया। जब गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया तो स्टैंड में अंडर 19 टीम को भी देखा गया। गिल की पारी को देखकर भारत के युवा खिलाड़ियों के अंदर भी जोश पैदा हुआ होगा। बता दें कि 2 जुलाई को भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी की बदौलत जीत दर्ज की थी।
त्रिनिदाद में PM मोदी ने कैरेबियाई दिग्गज के लिए कहा- कभी ब्रायन लारा तो…
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने कप्तान गिल के दोहरे शतक के बाद इंग्लैंड के सामने 587 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान के अलावा रवींद्र जडेजा ने 89 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन का पारी खेली। इसके जवाब में 3 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। अब तीसरे दिन का खेल 4 जुलाई को साढे तीन बजे से शुरु होगा।