वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Apologises After Blistering Shot: भारत के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर खुब सुर्खियां बटोरी। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया।
वैभव सूर्यवंशी ने पिछले महीन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच यूथ वनडे मैचों में कुल 355 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक (143) और एक अर्धशतक (86) बनाए। वो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे। अब वैभव सूर्यवंशी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। जहां भारतीय अंडर-19 टीम को तीन यूथ वनडे और दो यूथ टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिसका राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वैभव सूर्यवंशी ने एकदम सीधा शॉट खेला। जो शॉट ऐसा था कि कैमरा क्रू को अस्पताल पहुंचा देता। हालांकि कैमरा क्रू वो शॉट से बाल-बाल बच गए। जिसके बाद वैभव तुरंत उनसे माफी मांगने लगा। जिसका वीडियो भी वायरल होने लगा है।
POV: You’re Vaibhav Sooryavanshi 🔥🚀 pic.twitter.com/G2ryQEFQic
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 7, 2025
14 वर्षीय सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की बोली लगाई थी। वैभव को 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच खेलने का मौका मिला। अपने पहले आईपीएल मैच में, सूर्यवंशी ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन छोड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स का साथ, मैनेजमेंट से कर दी रिलीज करने की मांग
28 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने तीसरे आईपीएल मैच में सूर्यवंशी ने रियान पराग की अगुवाई वाली 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत की और महज 35 गेंदों में शतक बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। 35 गेंदों में बनाए गए इस शतक ने सूर्यवंशी को टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए।
इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। यूसुफ पठान ने आईपीएल में 37 गेंदों पर शतक बनाया था। आईपीएल 2025 के सीजन में वैभव ने कुल 7 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए।