यूएई ने बांग्लादेश को हराया (सोर्स- यूएई एक्स)
नई दिल्ली: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है, यानी जो टीम पूरे मुकाबले में प्रबल नजर आ रही होती है, वो भी आखिरी में मुकाबला हाल जाती है। कुछ ऐसा ही संयुक्त अरब अमीरात बनाम बांग्लादेश मुकाबले में देखने मिला। जहां यूएई ने बांग्लादेश को दो विकेट से हरा दिया।
सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। यूएई को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी, 19वें ओवर में पासा पलट गया जिससे यूएई की जीत की उम्मीदें जग गईं।
19वां ओवर शरीफुल इस्मल ने फेंका, उन्होंने पहली ही गेंद पर अलीशान शराफू (13) को आउट कर दिया, उसके बाद ध्रुव ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। लेकिन तंजीम हसन शाकिब ने तीसरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया।
🚨 UAE BEAT BANGLADESH. 🚨
– UAE chase down 206 in a T20i. 🤯pic.twitter.com/X7nj0PcS8u
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 20, 2025
फिर ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल के बाद शाकिब ने नो बॉल फेंकी, जिससे काम बिगड़ गया। पांचवीं गेंद पर 2 रन लेकर यूएई ने जीत सुनिश्चित की और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। तनजीद हसन ने 33 गेंदों पर 59 रन, कप्तान लिटन दास ने 32 गेंदों पर 40 रन और तौहीद ह्रदय ने 45 रनों की अच्छी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान मोहम्मद वसीम ने कप्तानी पारी खेली, उन्होंने 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 42 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने जोहैब खान के साथ पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को अच्छी शुरुआत मिली।
IPL 2025 के मुकाबले में जमकर हुई लड़ाई, लात-घूंसों की बरसात और चटा-चट चले चांटे, देखें VIDEO
जानकारी के लिए बता दें कि यूएई क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के खिलाफ यह पहली टी20 जीत है। इससे पहले खेले गए तीनों मैच बांग्लादेश ने जीते थे। यूएई और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 21 मई को शारजाह में रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।