
ट्रेविस हेड (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Australia 4th T20 Match: भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा बदलाव किया है। टीम ने अपने स्टार ओपनर ट्रेविस हेड को सीरीज से बाहर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला एशेज टेस्ट सीरीज की तैयारी और खिलाड़ियों के वर्क मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि प्रमुख खिलाड़ी लगातार सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने से थकान का शिकार हों, क्योंकि आने वाले समय में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है।
ट्रेविस हेड ने हाल में ही संपन्न हुई वेस्टइंडीज सीरीज के बाद से सीमित ओवरों में खेला है। अब वो रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं।। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।
ट्रेविस हेड अब 10 नवंबर से तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेफील्ड शील्ड मैच खेलते नजर आएंगे। यह मुकाबला उनके लिए जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद पहला प्रथम श्रेणी मैच होगा। हाल के दिनों में व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में हेड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनकी पिछली आठ पारियों में सर्वाधिक स्कोर केवल 31 रन रहा है। हालांकि, उन्होंने अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 142 रन की पारी खेलकर अपनी क्षमता दिखाई थी।
चयनकर्ताओं का मानना है कि घरेलू क्रिकेट में खेलकर वह एशेज से पहले लंबी पारी खेलने की लय हासिल कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह फैसला उनके भविष्य की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें खिलाड़ियों के कार्यभार का संतुलन और रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है।
ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से हटने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर शॉन एबॉट भी टी-20 सीरीज में कुछ मैच खेलने के बाद अपने-अपने राज्य की टीमों के लिए शेफील्ड शील्ड में लौट चुके हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने ट्रेविस हेड को खुद निर्णय लेने की छूट दी थी कि वे टी-20 सीरीज में खेलें या घरेलू मैच। हेड ने खुद लाल गेंद क्रिकेट को प्राथमिकता दी ताकि वह एशेज के लिए पूरी तैयारी कर सकें।
ये भी पढ़ें: दादी को आया हार्ट अटैक, पोती मैदान पर देश के लिए डटी रही, अमनजोत कौर की ऐसी कहानी जो आपको रुला देगी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया की संभावित एशेज टीम के सभी सदस्य आगामी शील्ड राउंड में खेलते नजर आएंगे। इससे स्पष्ट है कि ऑस्ट्रेलिया अपने रेड बॉल क्रिकेट सेटअप को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। हेड का यह फैसला न केवल उनके करियर के लिए अहम है, बल्कि टीम के दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप भी है।






