
टिम डेविड (फोटो- सोशल मीडिया)
Tim David UAE Bulls: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड हाल के समय में टी20 और टी10 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। IPL 2025 में उनकी कई यादगार पारियों ने RCB को पहली बार चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया था। इसी फॉर्म को उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग में भी जारी रखा और UAE बुल्स को साल 2025 का चैम्पियन बना दिया।
30 नवंबर को हुए फाइनल में UAE बुल्स का सामना एस्पीन स्टैलियन्स से हुआ। शुरुआत में टीम की हालत बेहद खराब थी। जेम्स विंस बिना खाता खोले आउट हो गए और फिल सॉल्ट भी केवल 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे समय में टिम डेविड ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। उन्होंने अपने दमदार शॉट्स से दर्शकों को रोमांचित कर दिया और मात्र 30 गेंदों में 98 रन जड़ दिए।
इस पारी में उन्होंने 12 छक्के और 3 चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 326.67 रहा, जो टी10 प्रारूप में उनकी क्लास और ताकत दोनों को दर्शाता है। टिम डेविड की इस पारी के दम पर UAE बुल्स ने 10 ओवर में 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
151 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस्पीन स्टैलियन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रहमानुल्लाह गुरबाज केवल 18 रन बना सके। शरफेन रदरफोर्ड बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। मध्यक्रम भी कोई कमाल नहीं कर सका और टीम लगातार दबाव में रही। बेन कटिंग और सैम बिलिंग्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी UAE बुल्स की मजबूत गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए। इसी वजह से एस्पीन स्टैलियन्स 10 ओवर में सिर्फ 70 रन ही बना सकी और 80 रन से मुकाबला हार गई।
ये भी पढ़ें: शादी टलने के बाद पहली बार दिखे पलाश मुच्छल! स्मृति के साथ विवाद पर फैंस का आया चौंकाने वाला रिएक्शन
IPL 2025 में RCB के लिए टिम डेविड ने 12 मैच में 187 रन बनाए थे और 6 बार नॉटआउट रहे थे। उनकी फिनिशिंग क्षमता ने RCB को पहली बार ट्रॉफी उठाने में मदद की थी। उसी फॉर्म को उन्होंने टी10 में भी आगे बढ़ाया। UAE बुल्स के लिए उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 मैचों में 393 रन बनाए। उनका औसत 65.50 रहा और स्ट्राइक रेट 263.76, जो इस लीग में किसी भी बल्लेबाज का सपना हो सकता है।






