टेम्बा बावुमा (फोटो-सोशल मीडिया)
Temba Bavuma Ruled Out Of Test Series Vs Pakistan: पाकिस्तान दौरे के लिए साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तान दौरे से पहले ही साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता कप्तान टेम्बा बावुमा टीम से बाहर हो गए हैं। वो चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पिंडली की चोट के कारण अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। बावुमा को हाल में ही इंग्लैंड दौरे के दौरान चोट लगी थी। जिसके बाद वो रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। बावुमा को ठीक होने में छह से आठ हफ्ते लगने की उम्मीद है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उम्मीद है कि वो भारत दौरे से पहले ठीक हो जाएंगे।
पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लगभग वहीं टीम है, जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। इस टीम में डेवाल्ड ब्रेविस को भी शामिल किया गया है। ब्रेविस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर, प्रेनेलन सुब्रायन और जुबैर हमजा को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक ने संन्यास से लिया यू-टर्न, पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे टीम में वापसी
हार्मर ने मार्च 2023 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है, जबकि सुब्रायन को हाल ही में आईसीसी ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए क्लीन चिट दी है। इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच में केशव महाराज भी टीम के साथ जुड़ेंगे। केशव महाराज कमर की समस्या के कारण पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दुर्भाग्य से टेम्बा बवुमा पिंडली की चोट के कारण अगले छह से आठ हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे। हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि हम उन्हें नवंबर में होने वाले भारत दौरे के लिए पूरी तरह फिट और तैयार करने का सर्वश्रेष्ठ मौका दें। टेम्बा के टीम में उपलब्ध न होने से हमें निराशा हुई है। वह न केवल टेस्ट टीम के एक महत्वपूर्ण कप्तान हैं, बल्कि एक उत्कृष्ट बल्लेबाज़ भी हैं। उनके बिना टीम को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह उनकी कमी महसूस होगी।
एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोर्जी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज (केवल दूसरा टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन और काइल वेरेन।