साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ट्रॉफी के साथ (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa 2nd Test Match: गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 400 से अधिक रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह जीत सिर्फ सीरीज में बढ़त बनाने वाली जीत नहीं थी, बल्कि ऐसी जीत थी जिसने भारतीय टीम की कमजोरियों को साफ तौर पर दिखा दिया। मैच की शुरुआत से ही अफ्रीकी टीम ने खेल पर पकड़ बनाई रखी और भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण रहा टेम्बा बावुमा का शानदार कप्तानी रिकॉर्ड। बावुमा अब टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती 12 टेस्ट में एक भी मैच नहीं हारा है। इन 12 में से 11 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड 10 जीत के साथ दो कप्तानों के नाम था, लेकिन बावुमा ने उन्हें पीछे छोड़कर नया इतिहास रच दिया। उनकी रणनीति, शांत स्वभाव और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की क्षमता ने साउथ अफ्रीका को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बावुमा चोट के कारण टीम से बाहर रहे थे। उस दौरान साउथ अफ्रीका को एक मैच में हार भी झेलनी पड़ी थी। लेकिन बावुमा की कप्तानी में वापसी होते ही टीम का आत्मविश्वास फिर से लौट आया और खिलाड़ियों के प्रदर्शन में नई चमक दिखाई दी। गुवाहाटी टेस्ट में उनकी कप्तानी की योजनाएं बिल्कुल सटीक साबित हुईं। गेंदबाजों का उपयोग, फील्ड सेटिंग और दवाब बनाने की कला ने भारत की बल्लेबाज़ी को शुरुआत से ही जकड़ लिया।
भारत में टेस्ट मैच जीतना हमेशा से विदेशी टीमों के लिए चुनौती भरा रहा है, लेकिन बावुमा की कप्तानी ने इस मुश्किल को आसान बना दिया। साउथ अफ्रीका 2000 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा है। करीब 25 साल पुराना इतिहास एक बार फिर दोहराया गया है। यह जीत अफ्रीकी क्रिकेट के लिए बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में टीम आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार संघर्ष करती रही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में यह टीम एक मजबूत इकाई बनकर उभरी है।
ये भी पढ़ें: सियासत से हारा PAK का क्रिकेट किंग, इमरान खान की जेल में हत्या? पाकिस्तान को बनाया था विश्व विजेता
लगातार शानदार प्रदर्शन ने टेम्बा बावुमा को विश्व क्रिकेट के सबसे सफल आधुनिक कप्तानों की सूची में खड़ा कर दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में साउथ अफ्रीका की यह जीत का सिलसिला कहां तक जाता है। फिलहाल इतना तय है कि बावुमा की कप्तानी में टीम एक नई पहचान बना चुकी है और विपक्षी टीमों के लिए अब यह साउथ अफ्रीका हर फॉर्मेट में चुनौती बन चुका है।