फोटो- AI
National Shooter Sexual Harassment: खेल जगत को शर्मसार करने वाली एक घटना में नेशनल लेवल की 10-मीटर एयर पिस्टल शूटर ने भारतीय शूटिंग टीम के कोच अंकुश भारद्वाज पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार, कोच ने मैच के बाद ‘एनालिसिस’ के बहाने होटल के कमरे में बुलाकर उसकी मर्यादा को ठेस पहुंचाई।
यह शर्मनाक घटना 16 दिसंबर की बताई जा रही है, जब पीड़िता दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में एक नेशनल मैच में हिस्सा ले रही थी। मैच समाप्त होने के बाद, भारतीय टीम के कोच अंकुश भारद्वाज ने उसे प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए सूरजकुंड स्थित ताज होटल बुलाया। शुरुआत में कोच ने उसे होटल की लॉबी में इंतजार करने को कहा, लेकिन बाद में बातचीत का हवाला देकर वह उसे अपने निजी कमरे में ले गया।
होटल के कमरे में चर्चा के दौरान जब पीड़िता ने अपनी पीठ और कंधे में हो रहे दर्द का जिक्र किया, तो कोच ने मदद करने के बहाने उसे लेटने को कहा। आरोप है कि इसके बाद कोच ने उसके साथ अश्लील हरकतें और जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब पीड़िता चिल्लाई और विरोध किया, तब जाकर वह पीछे हटा। होटल से निकलते वक्त अंकुश भारद्वाज ने उसे धमकी दी कि वह सामान्य व्यवहार करे और किसी को कुछ न बताए, अन्यथा वह उसका करियर और परिवार बर्बाद कर देगा।
डर और सदमे के कारण पीड़िता कई दिनों तक खामोश रही, लेकिन दिसंबर के अंत में जब वह मोहाली में अपनी एक सहेली (जो खुद शूटर है) से मिली, तो उसे पता चला कि अंकुश भारद्वाज ने उस लड़की के साथ भी ऐसी ही हरकतें की थीं। इसके अलावा, शिकायत में 10 दिसंबर की एक और घटना का जिक्र है जब कोच मोहाली में लड़कियों के Airbnb कमरे में बिना बताए घुस गया और उनके बेड पर लेट गया था। इन खुलासों के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और 4 जनवरी को अपनी मां को पूरी सच्चाई बताई।
अंकुश भारद्वाज शूटिंग की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं और वर्तमान में भारतीय शूटिंग टीम के कोच हैं। वे खुद कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट रहे हैं और उनकी पत्नी अंजुम मौदगिल भी दो बार की ओलंपियन हैं। वे मोहाली में ‘साल्वो शूटिंग रेंज’ का संचालन भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: अगले 7 दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, भारी बारिश का भी अलर्ट
पीड़िता की मां ने अब प्रशासन से न्याय की अपील की है और मांग की है कि होटल के CCTV फुटेज को तुरंत कब्जे में लिया जाए ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो सके। परिवार को डर है कि आरोपी रसूखदार होने के कारण जांच को प्रभावित कर सकता है।